Tristan Stubbs IPL 2022: मुंबई इंडियंस (एमआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स की जगह दक्षिण अफ्रीका के युवा खिलाड़ी ट्रिस्टन स्टब्स को टीम में शामिल किया है. मिल्स चोट के कारण बाकी टूर्नामेंट के मैचों से बाहर हो गए हैं. मुंबई का इस सीजन में बहुत ही खराब प्रदर्शन रहा है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इस सीजन में अभी तक सिर्फ एक मैच ही जीत पायी है. 


ट्रिस्टन स्टब्स दक्षिण अफ्रीका के 21 वर्षीय युवा विकेटकीपर हैं. उन्होंने 17 टी20 खेले हैं और 157.14 के स्ट्राइक रेट से तीन अर्धशतक के साथ 506 रन बनाए हैं. वह 20 लाख रुपये की कीमत पर एमआई से जुड़ने के लिए तैयार हैं.


अगर स्टब्स के ओवर ऑल प्रदर्शन को देखें तो वह प्रभावी रहा है. उन्होंने फर्स्ट क्लास मैचों की 10 पारियों में 465 रन बनाए हैं. स्टब्स ने इस दौरान दो शतक और एक अर्धशतक लगाया है. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 132 रन रहाहै. वे इस फॉर्मेट में एक विकेट भी ले चुके हैं. इसके अलावा स्टब्स ने लिस्ट ए के 11 मैचों में 275 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने एक अर्धशतक लगाया है.


गौरतलब है कि मुंबई ने इस सीजन में अब तक 9 मैच खेले हैं और इस दौरान सिर्फ एक मैच में जीत हासिल की है. जबकि उसे 8 मैचों में हार का सामना किया है.






यह भी पढ़ें : DC vs SRH: हैदराबाद के लिए डेब्यू मैच खेल रहे 3 नए खिलाड़ी, जानें कैसा रहा है अब तक का प्रदर्शन


DC vs SRH: युजवेंद्र चहल से नंबर 1 का ताज छीन सकते हैं कुलदीप यादव, बस लेने होंगे इतने विकेट