IPL 2022 TV Rating: आईपीएल की टीवी रेटिंग में गिरावट जारी, दूसरे सप्ताह में इतने प्रतिशत आई कमी
आईपीएल के पिछले सीजन्स पर नजर डालें तो हर साल टीआरपी बढ़ती हुई दिखाई दी है, क्योंकि यहां क्रिकेट फैंस की संख्या काफी ज्यादा है. लेकिन इस बार गिरावट चिंताजनक है.
आईपीएल 2022 को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है. इस सप्ताह भी आईपीएल टीवी रेटिंग में पिछले साल की तुलना में 28% की गिरावट देखी गई है. आईपीएल लाइव ब्रॉडकास्ट रेटिंग के पहले सप्ताह में भी 33% की गिरावट देखी गई थी. एक रिपोर्ट के मुताबिक कुछ आईपीएल विज्ञापनदाता टूर्नामेंट के ऑन-एयर प्रदर्शन से खुश नहीं है और काफी चिंतित हैं. पिछले साल कोविड-19 के बावजूद आईपीएल की रेटिंग इस साल की तुलना में काफी बेहतर रही थी. जबकि इस बार उम्मीद से कम रेटिंग दर्ज की गई है. हालांकि इस बारे में आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
'इनसाइड स्पोर्ट्स' की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह अपेक्षित नहीं था. आईपीएल की रेटिंग कभी इतनी नहीं गिरी. यह लगभग 20-30% गिरावट है. जबकि विज्ञापनदाताओं ने पिछले साल की अपेक्षा 25% अधिक भुगतान किया है. आईपीएल के पिछले सीजन्स पर नजर डालें तो हर साल टीआरपी बढ़ती हुई दिखाई दी है. क्योंकि भारत में क्रिकेट को फॉलो करने वाले और पसंद करने वाले लोगों की संख्या काफी ज्यादा है. लेकिन यह गिरावट चिंताजनक है. अगर आईपीएल के शेड्यूल पर नजर डालें तो वह काफी सही नजर आता है. बीसीसीआई ने इसके शेड्यूल में डबल हेडर को वीकेंड पर रखा है.
वैसे तो इस गिरावट की कई वजह हो सकती हैं. कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि लीग के इतिहास में सबसे लोकप्रिय और सफल टीमों में से दो - चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन अब तक अच्छा नहीं रहा है. इसके अलावा एबी डिविलियर्स रिटायर हो चुके हैं, क्रिस गेल भी नहीं हैं. जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स भी आईपीएल 2022 में नहीं हैं. ये विश्व क्रिकेट में फैंस को खींचने वाले कुछ चेहरे हैं. इन खिलाड़ियों का इस बार टूर्नामेंट में नहीं होना रेटिंग्स को नुकसान पहुंचा रहा है.
यह भी पढ़ेंः SRH vs KKR: हैदराबाद और केकेआर के मैच में ये 5 खिलाड़ी बना सकते हैं अनोखे रिकॉर्ड
गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या की चोट पर बड़ा अपडेट आया सामने, क्या खेल पाएंगे अगला मुकाबला?