आईपीएल 2022 के 15 मैच खेले जा चुके हैं. अगर टूर्नामेंट की पॉइंट टेबल पर नजर डालें तो फिलहाल कोलकाता नाइट राइडर्स सबसे ऊपर है. उसके पास 6 पॉइंट्स हैं. हालांकि लखनऊ सुपर जाएंट्स के पास भी 6 पॉइंट्स ही हैं, लेकिन केकेआर नेट रन रेट में उससे आगे है. आईपीएल का पहला हफ्ता भी खत्म हो चुका है इससे जुड़ी एक बुरी खबर है. आईपीएल की व्यूवरशिप पिछले साल की तुलना में काफी घट गई है. 


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुरुआती हफ्ते में पिछले सीजन के मुकाबले इस बार 33 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. यह बीसीसीआई के लिए झटका है. अहम बात यह है कि आईपीएल के मीडिया राइट्स का टेंडर निकाला गया है. उम्मीद है कि इसमें रिकॉर्ड कॉन्ट्रैक्ट मिलेगा. लेकिन व्यूवरशिप कम होने से इस पर भी असर हो सकता है. 


आईपीएल के पिछले सीजन्स पर नजर डालें तो हर साल टीआरपी बढ़ती हुई दिखाई दी है. क्यों भारत में क्रिकेट को फॉलो करने वाले और पसंद करने वाले लोगों की संख्या काफी ज्यादा है. लेकिन 33 प्रतिशत की गिरावट चिंताजनक है. अगर आईपीएल के शेड्यूल पर नजर डालें तो वह काफी सही नजर आता है. बीसीसीआई ने इसके शेड्यूल में डबल हेडर को वीकेंड पर रखा है. 


अगर Barc के डेटा को मानें तो पहले हफ्ते के 8 मैचों में टीवीआर स्कोर 2.52 रहा है. जबकि पिछले साल यही स्कोर 3.75 था. यानी की इसमें लगभग 33 प्रतिशत की गिरावट आयी है. वहीं 2020 में यह स्कोर 3.85 रहा था. 


यह भी पढ़ें : Watch: जब नशे में धुत्त खिलाड़ी ने युजवेंद्र चहल को 15वीं मंजिल की बालकनी से लटका दिया नीचे, बाल-बाल बच गई थी जान


IPL 2022 का अश्चर्यजनक संयोग, सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप तीन खिलाड़ियों में है एक खास कनेक्शन