IPL-15 Fastest Delivery: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)-15 में रविवार को दूसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. सीएसके ने इस मुकाबले में जीत हासिल की. मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने खास उपलब्धि हासिल की. वह इस सीजन में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इस युवा गेंदबाज ने 154 किमी प्रति घंटे की रफ्तर से गेंद फेंकी. उमरान ने गुजरात टाइटंस की ओर से खेल रहे न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. लॉकी फर्ग्यूसन ने 153.9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी.
पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 46वें मुकाबले में उमरान मलिक ने एक बार नहीं बल्कि दो बार 154 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी. उमरान ने चेन्नई सुपरकिंग्स की पारी के 10वें ओवर की दूसरी गेंद 154 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी. इस गेंद पर चेन्नई के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने चौका जड़ दिया.
उमरान ने इसके बाद 19वें ओवर की तीसरी गेंद भी इसी रफ्तार से फेंकी. उनकी इस गेंद का सामना सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने किया. धोनी ने इस गेंद को मिडऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया. हालांकि इस मुकाबले में उमरान मलिक को कोई सफलता हाथ नहीं लगी. उन्होंने अपने चार ओवर के स्पैल में बिना कोई विकेट चटकाए 48 रन दिए. आईपीएल-15 में टॉप 5 में सबसे तेज गेंद फेंकने के मामले में चार उमरान के नाम है. उमरान सीएसके के खिलाफ मुकाबले से पहले इस सीजन 153. 3, 153.1 और 152.9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक चुके थे.
ये भी पढ़ें- SRH vs CSK: कप्तान बनते ही एमएस धोनी ने ले लिया बड़ा फैसला, 11 साल बाद हुआ ऐसा