उमरान मलिक इस सीजन में अपनी रफ़्तार से कई दिग्गजों को अपना फैन बना दिया है. वो इस सीजन में लगातार 150 KMPH की रफ़्तार से गेंदबाजी करा रहे हैं. उन्होंने इस सीजन में 18 विकेट भी लिए हैं. जिसके बाद कई दिग्गज खिलाड़ियों का मानना है कि उन्हें टीम इंडिया में जगह मिलनी चाहिये. वहीं, कई खिलाड़ियों का मानना है कि उन्हें अभी भी अपनी स्किल्स पर काम करने की जरूरत है. जिस पर अब वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी इयान बिशप ने अपनी राय रखी है. उनका मानना है कि वो टीम इंडिया में जगह बनाने के दावेदार बन गए हैं.


'रफ़्तार उन्हें और गेंदबाजों से कर रही है अलग '


उमरान मलिक को लेकर बात करते हुए उन्होने कहा कि उमरान की स्पीड ही उन्हें और गेंदबाजों से अलग कर रही है.  आईपीएल में मैच दर मैच उनके पास कंट्रोल नजर आ रहा है. वो बिना अपनी स्पीड कम किये अपनी स्किल्स पर काम कर रहे हैं.  


'वो तेज़ी से सीख रहे हैं'


उमरान की तारीफ करते हुए उन्होंने आगे कहा कि वो बहुत तेजी से अपने गेम में सुधार का रहे हैं. बाउंड्री लगने के बाद भी वो उसी रफ़्तार से गेंद फेंक रहे हैं. ये उनके रवैये को दिखाता है. वो अपने इसी रवैये की वजह से टी20 क्रिकेट में सफल हो रहा है. 


उन्होंने आगे कहा कि टी20 फ़ास्ट गेम हैं. ऐसे में आप को अपने बुरे ओवर को भूल कर आगे बढ़ना होता है और अच्छा करने की कोशिश करनी होती है. वो लगातार यही करने की कोशिश कर रहा है. ये मानना भी जरूरी है कि वो अभी भी अपने गेम में सुधार कर रहे हैं, लेकिन वो टीम इंडिया में जगह बनाने में ज्यादा दूर नहीं हैं. बता दें कि भारत के तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी  और एनरिच नॉर्टजे ने कहा था कि उमरान को भी टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए अपनी स्किल्स पर काम करना होगा. 


ये भी पढ़ें-


IPL 2022: 64 मैच के बाद भी सिर्फ एक टीम को मिला है प्लेऑफ का टिकट, जानिए कैसे KKR और SRH भी टॉप 4 में बना सकते हैं जगह


RCB Hall Of Fame: क्रिस गेल और डिविलियर्स RCB हॉल ऑफ फेम में शामिल, विराट कोहली ने शेयर किया इमोशनल मैसेज