RR vs GT: राजस्थान-गुजरात के मैच में संजू सैमसन और हार्दिक पांड्या समेत ये खिलाड़ी रच सकते हैं इतिहास
IPL 2022, RR vs GT: आईपीएल में आज राजस्थान रॉयल्स (RR) और गुजरात टाइटंस (GT) की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मैच शाम 7:30 बजे से डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा.
![RR vs GT: राजस्थान-गुजरात के मैच में संजू सैमसन और हार्दिक पांड्या समेत ये खिलाड़ी रच सकते हैं इतिहास IPL 2022 Upcoming milestones in RR vs GT 2022 Sanju Samson Hardik Pandya Rashid Khan Devdutt Padikkal Yuzvendra Chahal R Ashwin can make records RR vs GT: राजस्थान-गुजरात के मैच में संजू सैमसन और हार्दिक पांड्या समेत ये खिलाड़ी रच सकते हैं इतिहास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/14/3ddac704de6397f4feb269ad2d51c364_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज शाम क्रिकेट फैंस को राजस्थान (RR) और गुजरात (GT) के बीच धमाकेदार मुकाबला देखने को मिलेगा. एक तरफ संजू सैमसन की राजस्थान बेहद मजबूत नजर आ रही है, तो दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या की गुजरात अब तक सीजन में सिर्फ एक मुकाबला हारी है. दोनों ही टीमों के रिकॉर्ड इस सीजन में लगभग बराबर हैं और इस मैच को जीतने वाली टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच सकती है. इस मैच में कई खिलाड़ी अनोखे मुकाम हासिल कर सकते हैं. इन पर एक नज़र डाल लेते हैं.
1. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन टी20 क्रिकेट में 5000 रन पूरे करने से 60 रन दूर हैं. वह आईपीएल में फ्रैंचाइज़ी के लिए 2500 रन बनाने वाले दूसरे रॉयल्स खिलाड़ी बनने से महज 3 रन दूर हैं. इसके अलावा वे आईपीएल में विकेटकीपर के तौर पर 50 शिकार करने से केवल 2 कदम दूर हैं.
2. गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या टी20 क्रिकेट में 100 कैच लेने से 2 कैच दूर हैं. वह आईपीएल में 50 विकेट चटकाने से 5 विकेट दूर हैं.
3. गुजरात के बल्लेबाज डेविड मिलर आईपीएल में 100 छक्कों से 8 छक्के दूर हैं. डेविड मिलर टी-20 क्रिकेट में 8000 रन पूरे करने से 64 रन पीछे हैं. जबकि 350 छक्कों से 3 छक्के दूर हैं.
4. गुजरात टाइटंस के स्टार स्पिनर राशिद खान आईपीएल में 100 विकेट हासिल करने से महज 1 विकेट दूर हैं.
5. राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिकल आईपीएल में 1000 रन पूरे करने से 2 रन दूर हैं.
6. राजस्थान के युजवेंद्र चहल आईपीएल में पांचवे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने से 1 विकेट दूर हैं.
7. राजस्थान के सीनियर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन आईपीएल के 150 विकेट क्लब में शामिल होने से 4 विकेट दूर हैं.
यह भी पढ़ेंः RR vs GT: आईपीएल में आज राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच होगी भिड़ंत, जानें किसका पलड़ा भारी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)