Dussen's bullseye throw: चीते की तरह फुर्ती दिखाकर रासी वैन डेर डूसन ने थ्रो से उड़ाया मिडिल स्टंप, वीडियो वायरल
IPL 2022, RR vs GT: राजस्थान रॉयल्स (RR) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच मुकाबले में रासी वैन डेर डूसन ने शानदार थ्रो फेंककर मैथ्यू वेड को पवेलियन भेज दिया.
आईपीएल मुकाबलों में बल्लेबाजी और गेंदबाजी के अलावा खिलाड़ियों की बेहतरीन फील्डिंग सुर्खियां बटोरती है. गुजरात और राजस्थान के बीच खेले जा रहे मुकाबले में रासी वैन डेर डूसन ने शानदार फील्डिंग करते हुए एक ऐसा थ्रो फेंका, जो सीधे मिडिल स्टंप पर जा लगा और मैथ्यू वेड रन आउट हो गए. यह सब काफी तेजी से हुआ और यह देखकर मैदान पर मौजूद सभी खिलाड़ी हैरान रह गए. यहां तक के रन लेने के लिए दौड़ रहे मैथ्यू वेड को भी कुछ समझ में नहीं आया. फील्ड अंपायर ने यह निर्णय थर्ड अंपायर को रेफर किया, जिसमें मैथ्यू वेड को रन आउट दिया गया.
राजस्थान के खिलाड़ी रासी वैन डेर डूसन के इस थ्रो की हर जगह तारीफ हो रही है और आईपीएल ने यह वीडियो अपनी वेबसाइट पर शेयर किया है. फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और यह तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल यह वाकया गुजरात की पारी के दूसरे ओवर का है. मैथ्यू वेड 12 रनों के निजी स्कोर पर थे. जैसे ही दूसरे छोर पर बल्लेबाजी कर रहे खिलाड़ी ने रन लेने के लिए दौड़ लगाई, वैसे ही रासी वैन डेर डूसन चीते की तरह गेंद पर टूटे और गेंद को सीधे स्टंप पर दे मारा. काफी दूरी होने के बावजूद गेंद मिडिल स्टंप पर लगी और मैथ्यू वेड रन आउट हो गए.
WATCH - Van der Dussen's bullseye throw to run-out Wade 🎯👌
— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2022
📽️📽️https://t.co/3uNf74YCYJ #TATAIPL #RRvGT
गुजरात और राजस्थान के बीच खेले जा रहे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इस मैच में गुजरात का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा लेकिन कप्तान हार्दिक पांड्या ने 87 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया. अभिनव मनोहर ने 43 और डेविड मिलर ने 14 गेंदों में 31 रनों की तूफानी पारी खेली. गुजरात ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 192 रन बनाए हैं. राजस्थान को जीत के लिए 193 रन बनाने होंगे.
यह भी पढ़ेंः RR vs GT: हार्दिक ने लगाई चौकों की हैट्रिक तो खुशी से झूम उठीं नताशा, वायरल हुए रिएक्शन
RR vs GT: हार्दिक पांड्या की तूफानी पारी ने पलटा पासा, राजस्थान को मिला 193 का लक्ष्य