IPL 2022: 15वें सीजन के पहले मैच में दिखा वेटरन्स का जलवा, धोनी-उमेश के बाद रहाणे और ब्रावो चमके
IPL का 15वां सीजन शुरू हो चुका है. उद्घाटन मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराया.
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भारत में IPL का 15वां सीजन शुरू हो ही गया. पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला गया. KKR ने इस मुकाबले को 6 विकेट से जीता. मैच की सबसे खास बात यह रही कि युवाओं का खेल कहे जाने वाले इस टी-20 फॉर्मेट में वेटरन्स का जलवा दिखा. दोनों टीमों की ओर से सीनियर खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया. पहली पारी में KKR के गेंदबाज उमेश यादव और CSK के बल्लेबाज धोनी छाए रहे तो दूसरी पारी में KKR के सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और CSK के गेंदबाज ड्वेन ब्रावो ने सुर्खियां बटोरी.
1. उमेश यादव: 34 साल के इस तेज गेंदबाज ने KKR को शुरुआती सफलता दिलाई. उमेश ने महज 28 रन के भीतर CSK के दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. उन्होंने अपने 4 ओवर में महज 20 रन देकर 4 विकेट झटके. उमेश 'प्लेयर ऑफ दी मैच' भी रहे.
2. महेन्द्र सिंह धोनी: 40 साल के धोनी ने CSK को मुश्किल परिस्थिति से उबारा. महज 61 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी CSK के लिए धोनी ने रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर 70 रन की नाबाद साझेदारी की. धोनी ने 38 गेंद पर 50 रन की पारी खेलकर CSK को शर्मनाक स्कोर पर सिमटने से बचा लिया.
3. अजिंक्य रहाणे: 34 साल के रहाणे इस मैच में बतौर ओपनर बल्लेबाजी के लिए आए. उन्होंने 34 गेंद पर दमदार 44 रन की पारी खेली. वह KKR के लिए एक छोर पर टिके रहे. भारत के लिए पिछली टेस्ट सीरीजों में फ्लॉप प्रदर्शन के बाद किसी को भी यह उम्मीद नहीं थी कि रहाणे KKR के लिए मैच जिताऊ पारी खेल सकते हैं.
4. ड्वेन ब्रावो: ड्वेन ब्रावो 38 साल के हो चुके हैं. लेकिन फिर भी उनकी गेंदबाजी में पहले जैसी ही धार दिखाई दी. उन्होंने इस मुकाबले में चार ओवर में महज 20 रन देकर 3 विकेट झटके. वह अब IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज लसिथ मलिंगा के बराबर पहुंच चुके हैं.
यह भी पढ़ें..
IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स के लिए इन खिलाड़ियों ने दिखाया दम, ये हैं टीम के 10 बड़े रिकॉर्ड