most runs in ipl: आईपीएल 2022 में शुक्रवार को पंजाब किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हो रहा है. इस मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 9 विकेट खोकर 209 रन बनाए. पंजाब के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने 29 गेंदों में 66 रन की पारी खेली. वहीं लिविंगस्टोन ने 42 गेंदों में 70 रन की पारी खेली. 210 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर विराट कोहली 14 गेंदों पर 20 रन बनाकर आउट हुए. विराट ने भले ही लंबी पारी नहीं खेली हो लेकिन उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वह आईपीएल इतिहास में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.


6500 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग में 6,500 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की. ​​हरप्रीत बरार की गेंद पर मिड-विकेट की ओर एक रन लेते ही कोहली ने यह उपलब्धि हासिल की. कोहली लीग के इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं, इसके बाद शिखर धवन (6,186), डेविड वार्नर (5,876), रोहित शर्मा (5,829), सुरेश रैना (5,528) और एबी डिविलियर्स (5,162) का नंबर आता है. 


आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज



  • विराट कोहली- 6519

  • शिखर धवन- 6,186

  • डेविड वार्नर- 5,876

  • रोहित शर्मा- 5,829

  • सुरेश रैना- 5,528

  • एबी डिविलियर्स- 5,162


आईपीएल 2022 में प्रदर्शन
हालांकि आईपीएल में यह खास रिकॉर्ड बनाने वाले विराट कोहली लंबी पारी खेलने में नाकाम रहे. उन्होंने 14 गेंदों पर 20 रन जड़े. अपनी इस छोटी सी पारी में उन्होंने 2 चौके और एक छक्का जड़ा. विराट कोहली का मौजूदा सीजन में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. उन्होंने 13 मुकाबलों में 19.67 की औसत और 113.46 के स्ट्राइक रेट से 236 रन बनाए हैं. कोहली ने इस सीजन अब तक सिर्फ 1 अर्धशतक ही जड़ा है. 


ये भी पढ़ें-


RCB vs PBKS: जॉनी बेयरस्टो की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, बनाया यह खास रिकॉर्ड


IPL 2022: मोहम्मद शमी नहीं है उमरान मलिक से प्रभावित, कहा-उनके पास अविश्वसनीय गति है लेकिन...