IPL 2022: डिविलियर्स को याद कर भावुक हुए विराट कोहली, बोले- अगर हम खिताब जीते तो वह बहुत याद आएंगे
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने यह भी बताया कि डिविलियर्स अभी भी उनके लिए और टीम में बहुत मायने रखते हैं.
![IPL 2022: डिविलियर्स को याद कर भावुक हुए विराट कोहली, बोले- अगर हम खिताब जीते तो वह बहुत याद आएंगे IPL 2022: Virat Kohli gets emotional after remembering ab de Villiers, said if we win title, he will be missed IPL 2022: डिविलियर्स को याद कर भावुक हुए विराट कोहली, बोले- अगर हम खिताब जीते तो वह बहुत याद आएंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/11/02ec8469ba55a61d8b2353f061231a58_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Virat Kohli On Ab De Villiers: आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की शुरुआत अच्छी नहीं रही है, क्योंकि वह अपना पहला मैच पंजाब किंग्स से हार गई. इसके बाद टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को कहा है कि अगर टीम इस सीजन में अपना पहला आईपीएल खिताब जीतती है तो वह एबी डिविलियर्स के बारे में सोचकर बहुत भावुक होंगे.
गौरतलब है कि कोहली और डिविलियर्स आरसीबी में 11 साल तक एक साथ खेले हैं. इस दौरान दोनों ने फ्रेंचाइजी के लिए कई मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाई है. इसके साथ ही कई ऐसे रिकॉर्ड कायम किए हैं, जिसे आने वाले सीजनों में तोड़ना किसी के लिए भी आसान नहीं होगा.
बता दें कि दक्षिण अफ्रीकी स्टार एबी डिविलियर्स ने पिछले साल के अंत में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की थी. डिविलियर्स का 2008 और 2010 के बीच दिल्ली कैपिटल्स (दिल्ली डेयरडेविल्स) के साथ भी कार्यकाल था, लेकिन 2011 में वह आरसीबी में चले गए और संन्यास लेने तक फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े रहे. डिविलियर्स ने 184 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 39.71 की औसत और 151.69 के स्ट्राइक रेट से 5,162 रन बनाए हैं.
आरसीबी बोल्ड डायरीज पर बोलते हुए विराट कोहली ने कहा, "अगर हम इस सीजन (2022) में खिताब जीतने में कामयाब होते हैं तो सबसे पहले मेरे दिमाग में डिविलियर्स का ख्याल आएगा." कोहली ने आगे बताया, "डिविलियर्स अभी भी उनके लिए और टीम में बहुत मायने रखते हैं. भले ही वह घर से मैच देख रहे हों, वह एक अच्छे इंसान हैं, क्योंकि उन्होंने कड़ी मेहनत की और इतने सालों तक अच्छा प्रदर्शन किया.
पूर्व कप्तान ने आगे कहा, हम सभी इसकी पुष्टि कर सकते हैं. वह अद्भुत रहे हैं और मुझे नहीं लगता एक व्यक्ति भी हो जो यह कहे कि एबी डिविलियर्स ने किसी न किसी तरह से उनके जीवन में योगदान नहीं दिया है."
यह भी पढ़ें..
'छोड़ ना यार.. ये बुमराह-वुमराह क्या करेंगे' विराट कोहली ने 2014 में कहे थे ये शब्द: पार्थिव पटेल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)