Virat Kohli: आईपीएल 2022 का 67वां मुकाबला गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला जाएगा. यह दोनों ही टीमों का आखिरी लीग मैच होगा. आखिरी लीग मैच से पहले आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली जिम में जमकर ट्रेनिंग कर रहे हैं. उन्होंने इसका वीडियो अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. कोहली ने ट्वीट के कैप्शन में लिखा, रिजल्ट आपके हाथ में नहीं होते हैं, लेकिन मेहनत और कोशिश आपके हाथ में रहती है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली का आईपीएल 2022 में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. वह लगातार रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए हैं. विराट कोहली ने आज वेटलिफ्टिंग का जो वीडियो शेयर किया है उसको हजारों लाइक मिल चुके हैं. इससे पहले भी विराट कोहली ने जिम का एक और वीडियो ट्वीट किया था. इस वह वाइफ अनुष्का के साथ जिम में पसीना बहा रहे थे. कोहली की इस वीडियो को भी फैंस का भरपूर प्यार मिला था.
विराट कोहली का आईपीएल 2022 में निराशाजक प्रदर्शन रहा है. उन्होंने अब तक 13 मुकाबलों में 20 से कम की औसत और 113 के आसपास के स्ट्राइक रेट से 236 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक फिफ्टी भी जड़ी है. वहीं 3 बार वह 3 पर भी आउट हुए हैं. विराट कोहली रन बनाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं. ऐसे में कई पूर्व क्रिकेटर कोहली को आराम करने की सलाह भी दे रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोहली को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए आराम भी दिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें...