Kohli on MS Dhoni: एमएस धोनी ने छोड़ी कप्तानी, तो विराट कोहली ने भावुक होकर कही यह बात
चेन्नई सुपर किंग्स ने गुरुवार को बताया कि एमएस धोनी ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. अब चेन्नई टीम की कमान ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को सौंपी गई है.
महेंद्र सिंह धोनी ने गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ने के फैसले से सभी को हैरान कर दिया. रविंद्र जडेजा को चेन्नई का नया कप्तान बनाया गया है. धोनी आईपीएल में खिलाड़ी के तौर पर खेलते रहेंगे. यह जानकारी सामने आने के बाद क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गज अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली का मानना है कि वे कप्तान के रूप में एमएस धोनी के शानदार कार्यकाल को प्रशंसक कभी नहीं भूलेंगे.
सोशल मीडिया के जरिए कोहली ने कही ये बात
कोहली ने गुरुवार को धोनी को शुभकामनाएं देने के लिए ट्विटर पर धोनी के साथ एक तस्वीर साझा की. कोहली ने पोस्ट की गई तस्वीर के साथ लिखा, "येलो जर्सी में लीजेंडरी कप्तानी का कार्यकाल. एक अध्याय प्रशंसक कभी नहीं भूलेंगे. हमेशा सम्मान रहेगा." चेन्नई ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि धोनी ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है, लेकिन कैप्टन कूल इस सीजन और आगे भी सीएसके का प्रतिनिधित्व करना जारी रखेंगे. आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च को होगी और पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ होगा.
Legendary captaincy tenure in yellow skip. A chapter fans will never forget. Respect always. ❤️💛 @msdhoni pic.twitter.com/cz5AWkJV9S
— Virat Kohli (@imVkohli) March 24, 2022
धोनी के नाम कप्तानी के कई रिकॉर्ड दर्ज
एमएस धोनी ने अब तक आईपीएल में 220 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 4746 रन निकले हैं. उन्होंने आईपीएल में 39.55 के एवरेज और 135.83 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. अब तक वे आईपीएल में कोई शतक नहीं लगा पाए हैं, लेकिन उनके बल्ले से 23 अर्धशतक निकले हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 84 रन रहा है. धोनी ने अब तक आईपीएल में 219 छक्के जड़े हैं और उन्होंने 325 चौके लगाए हैं. खास बात यह है कि धोनी की कप्तानी में चेन्नई की टीम 4 बार आईपीएल की चैंपियन बनी, जबकि 8 बार आईपीएल के फाइनल तक पहुंची. इसके अलावा चेन्नई की टीम धोनी की अगुवाई में रिकॉर्ड 11 बार प्लेऑफ तक पहुंची.
यह भी पढ़ेंः IPL 2022: 'एमएस धोनी ने किया कंफर्म, नहीं खेलेंगे अगला आईपीएल'! इस पूर्व क्रिकेटर ने किया बड़ा दावा
IPL 2022: इस बार भी टाइमिंग में परफेक्ट रहे महेंद्र सिंह धोनी, जानिए कप्तानी छोड़ने की इनसाइड स्टोरी