Kohli IPL Record: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2022 का 67वां मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में गुजरात टाइटंस ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 5 विकट पर 168 रन बनाए. गुजरात के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या ने 47 गेंदों में 62 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 3 छक्के निकले. वहीं अंत में राशिद खान ने 6 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की बदौलत नाबाद 19 रन बनाए. आरसीबी के लिए यह मुकाबला करो या मरो का है. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बैंगलोर को हर हाल में जीत चाहिए.
विराट कोहली ने बनाया रिकॉर्ड
169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत शानदार रही. सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. कोहली ने आईपीएल 2022 का दूसरा अर्धशतक जड़ा. कोहली ने गुजरात के खिलाफ ही पहला अर्धशतक जड़ा था. इस मुकाबले में 57वां रन बनाते ही विराट कोहली ने इतिहास रच दिया. वह एक टीम (आरसीबी) के लिए 7000 रन (चैम्पियंस लीग सहित) बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
आज से पहले कोहली का प्रदर्शन
आईपीएल 2022 में विराट कोहली का प्रदर्शन निराशजनक रहा था. उन्होंने 13 मुकाबलों में 19.67 की औसत और 113.46 के स्ट्राइक रेट से 236 रन बनाए थे. आईपीएल 2022 में कोहली ने अब तक सिर्फ 1 अर्धशतक जड़ा था. इस सीजन अब तक उनका सर्वाधिक स्कोर 58 रन था. कोहली को बड़े मैच का खिलाड़ी कहा जाता है, अकसर निर्णायक मुकाबलों में उनका बल्ला जमकर रन बनाता है. आज उन्होंने अपने प्रदर्शन से इस बात को साबित भी कर दिया.
ये भी पढ़ें...
Maxwell Stunning Catch: मैक्सवेल ने चीते की तरह डाइव लगाकर पकड़ा हैरतअंगेज कैच, देखकर कहेंगे वाह