Virender Sehwag About David Warner: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सलामी बल्लेबाज़ डेविड वार्नर (David Warner) इस समय दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं. वो क्रिकेट में तीनों में फ़ॉर्मेट में लगातार खुद को साबित कर रहे हैं. इसी बीच उनको लेकर भारत के महान सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि किस तरह जब वो और वॉर्नर एक साथ दिल्ली के लिए खेलते थे तो उनकी एक सलाह पर वॉर्नर हंसने लगे थे. 


सहवाग इस सलाह पर लगे थे हंसने 


डेविड वार्नर को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि जब डेविड वार्नर दिल्ली का हिस्सा थे, तो मैंने उनसे कहा था कि वो सिर्फ टी20 में ही नहीं बल्कि टेस्ट क्रिकेट में भी सफल हो सकते हैं. इस पर वार्नर मुझ पर हंसने लगे थे और उन्होंने कहा था कि मैं मजाक कर रहा हूं. जिसके बाद उन्हें जवाब देते हुए कहा था कि टी20 में पॉवरप्ले सिर्फ 6 ओवर का ही होता है बल्कि टेस्ट क्रिकेट में हमेशा रहता है. टेस्ट क्रिकेट की फील्ड प्लेसमेंट अलग तरह की होती है. 


उन्होंने आगे कहा कि अपने करियर के शुरूआती दौर में वो हर बॉल पर अटैक करने की कोशिश करता था लेकिन समय के साथ उसने अपने खेल में बदलाव किया है. वो अब एक मैच विनर बन गए हैं. हैदराबाद को आईपीएल का ख़िताब जिताने का श्रेय ही उन्हें ही जाता है. 


आईपीएल में अभी तक रह है शानदार प्रदर्शन 


आईपीएल 15 (IPL 15) में भी डेविड वार्नर ने अपने नाम के हिसाब से प्रदर्शन किया है. उन्होंने अभी तक आईपीएल में सिर्फ 5 ही मैच खेलें हैं. इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक बनाए हैं. इसके अलावा उनका स्ट्राइक रेट 157 से ज्यादा का रहा है. इसके अलावा उनका औसत 50 से ज्यादा का रहा है. 


यह भी पढ़ें-


IPL 2022: राशिद खान से गेंदबाजी टिप्स लेते दिखे राहुल तेवतिया, गुजरात टाइटंस ने शेयर किया वीडियो


Sachin Tendulkar B'day: मुंबई की युवा पलटन ने ऐसे किया सचिन को विश, बताया कैसा रहा था पहली बार मिलने का एक्सपीरियंस