(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2022: विराट कोहली के प्रदर्शन पर बोले वीरेंद्र सहवाग, 'इस सीजन इतनी गलतियां की जितनी पूरे करियर में नहीं की'
Virender Sehwag on Virat Kohli: IPL 2022 में विराट के प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा यह वो विराट नहीं है जिसे हम जानते हैं. IPL के इस सीजन दूसरा ही विराट खेल रहा था.
IPL 2022 में शुक्रवार को खेले गए दूसरे क्वालीफायर (Qualifier 2) मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को 7 विकेट से मात दी. इस हार के साथ ही आरसीबी (RCB) का सफर यहीं समाप्त हो गया. आईपीएल के 15वें सीजन में आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया है. इस साल कोहली ने 16 मैच में 22.73 की औसत और 115.98 के स्ट्राइक रेट से 341 रन बनाए. इस दौरान वह सिर्फ दो अर्धशतक ही लगा सके. कोहली के इस प्रदर्शन पर भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने कहा 'विराट कोहली इस सीजन उस रंग में नहीं दिखे, जिसके लिये उन्हें जाने जाते हैं. एक आईपीएल सीजन में उन्होंने इतनी गलतियां कीं जितनी 14 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में नहीं की थीं.'
यह वो विराट नहीं जिसे हम जानते हैं
एक स्पोर्ट्स वेबसाइट से बातचीत में सहवाग (Virender Sehwag) ने कहा "यह वो विराट कोहली (Virat Kohli) नहीं है जिसे हम जानते हैं. आईपीएल के इस सीजन दूसरा ही विराट खेल रहा था, उसने एक सीजन में इतनी गलतियां की जितनी अपने पूरे करियर में नहीं की थीं. जब रन नहीं बनते तो ऐसा होता है. आप रन बनाने के कई तरीके खोजने लगते हैं और उस चक्कर में विकेट गंवा देते हैं. इस सीजन में कोहली के साथ भी ऐसा ही हुआ."
A team that stood by each other through thick and thin over the last 2️⃣ months. ❤️
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) May 28, 2022
We will cherish every moment spent together and we can’t wait to get back together next year. 🙌🏻#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2022 #RCB #ನಮ್ಮRCB pic.twitter.com/ieRQDyqAMt
कोहली ने किया फैंस को निराश
सहवाग ने कहा "जब आपका फॉर्म खराब होता है तो आप हर गेंद को छेड़ने की कोशिश करते हैं. बल्लेबाज को लगता है कि गेंद को मारने से और बड़े शॉट लगाने से आत्मविश्वास लौट आएगा. क्वालीफायर 2 विराट ने ट्रेंट बोल्ट के पहले ओवर में कई गेंद छोड़ी लेकिन फॉर्म खराब होने पर ऐसा होता है. आप आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंदों को भी नहीं छोड़ते हैं. ऐसे में किस्मत खराब हो तो पीछे कैच लपके जाने की पूरी आशंका रहती है. उसने सभी को निराश किया. हम उम्मीद करते हैं कि बड़े मैच में बड़ा खिलाड़ी चलेगा, कोहली ने अपने आपको ही नहीं बल्कि लाखों फैंस को निराश किया है."