IPL 15 में चेन्नई का सफर अभी कुछ ख़ास नहीं रहा है. आईपीएल के इतिहास में ये पहली बार हुआ है जब CSK को लगातार चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. टीम की बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों में ही धार नहीं दिख रही है. तो आइये जानते है कि CSK को किस वजह से इस बार लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है:
सलामी बल्लेबाजों का फेल
पिछले सत्र में चेन्नई की सफलता का राज़ उनके सलामी बल्लेबाज़ थे. रुतुराज गायकवाड़ ने पिछले सत्र में सबसे ज्यादा रन बनाए थे. इसके अलावा फाफ डूप्लेसिस ने भी 600 से ज्यादा रन बनाए थे. वहीं, इस बार गायकवाड़ का बल्ला पूरी तरह से शांत हैं और उथप्पा भी फाफ जैसा रोल प्ले नहीं कर पा रहे हैं. जिस वजह से टीम संघर्ष कर रही है.
अच्छे तेज़ गेंदबाजों की कमी
पिछले सत्र में चेन्नई के पास जोश हेज़लवुड और दीपक चाहर थे. इस बार टीम के पास ऐसा कोई भी गेंदबाज़ नहीं है, जो टीम को शुरू में विकेट निकाल कर दे सके. ऐसे में टीम की गेंदबाज़ी भी काफी ज्यादा कमजोर नजर आ रही है.
अच्छे लेग स्पिनर का ना होना
चेन्नई हमेशा से ही स्पिनर पर दांव लगाती है. लेकिन इस बार टीम के पास कोई भी अच्छा स्पिनर नहीं है. जिस वजह से टीम को मिडिल ओवर में भी विकेट नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में टीम मैनजेमेंट और खुद कप्तान जडेजा को भी अब सोचना होगा कि वो किस तरह से इस सत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं क्योंकि अब CSK के लिए हर मैच जरूरी हो गया है.
यह भी पढ़ेंः CSK vs SRH: रुतुराज गायकवाड़ का फ्लॉप शो जारी, नटराजन ने शानदार यॉर्कर से बिखेरी गिल्लियां, देखें वीडियो