IPL 2022: उमेश, कुलदीप और ललित चमके तो वीरेंद्र सहवाग बोले- 'अभी तक यादवों की आईपीएल'
IPL 2022 में अभी तक देसी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. इसे लेकर पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने मज़ेदार कमेंट किया है.
IPL 2022 का घमासान जारी है. इस बार दो नई टीमें शामिल हुई हैं. ऐसे में टूर्नामेंट का रोमांच भी बढ़ गया है. अभी तक के खेले गए मैचों में देसी खिलाड़ियों का बोलबाला रहा है. इसे लेकर पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने मज़ेदार कमेंट किया है. आइये जानें उन्होंने क्या कुछ कहा.
अभी तक यादवों की आईपीएल- सहवाग
दरअसल, आईपीएल 2022 में अभी तक दिल्ली कैपिटल्स के लिए ललित यादव और कुलदीप यादव ने तो कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए उमेश यादव ने शानदार प्रदर्शन किया है. इसे देखते हुए वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर कहा, "अभी तक तो ये यादवों की आईपीएल रही है. दो मेहनती लोगों के लिए बहुत खुश हूं, कल उमेश और आज कुलदीप!"
Abhi tak toh yeh Yadavon ki IPL rahi hai.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) March 27, 2022
Very happy for two hardworking guys, Umesh yesterday and Kuldeep today #DCvMI
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल 2022 के पहले मैच में उमेश यादव ने शानदार प्रदर्शन किया और कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत में अहम योगदान दिया. उन्होंने अपने चार ओवर में 20 रन देकर दो अहम विकेट चटकाए थे. इसे देखते हुए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला था.
इसके बाद लीग के दूसरे दिन दिल्ली कैपिटल्स के लिए कुलदीप यादव और ललित यादव ने शानदार प्रदर्शन किया. कुलदीप ने अपने चार ओवर में सिर्फ 18 रन देकर तीन विकेट चटकाए तो ललित यादव ने नाबाद 48 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को हारी हुई बाज़ी जिता दी.
यह भी पढ़ें-
GT vs LSG Score Live: मोहम्मद शमी ने बरपाया कहर, लखनऊ ने 29 रनों के स्कोर पर गंवाए 4 विकेट