IPL 2022: इस सीज़न कौन सी टीम है सबसे मज़बूत? मैथ्यू हेडन ने दिया ये जवाब
आईपीएल 2022 में कुल 10 टीमें खिताब के लिए जंग लड़ रही हैं. प्वाइंट्स टेबल में फिलहाल राजस्थान रॉयल्स पहले और कोलकाता नाइट राइडर्स दूसरे नंबर पर है.
इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीज़न का घमासान जारी है. इस बार 10 टीमें खिताब के लिए जंग लड़ रही हैं. टूर्नामेंट में अब तक 20 मैच खेले जा चुके हैं. अभी तक प्वाइंट्स टेबल में फिलहाल राजस्थान रॉयल्स पहले और कोलकाता नाइट राइडर्स दूसरे नंबर पर है. हालांकि, इस सीज़न में अभी तक गुजरात टाइटंस इकलौती ऐसी टीम है, जिसे हार का सामना नहीं करना पड़ा है. गुजरात ने अभी तक तीन मैच खेले हैं, जिसमें उसे जीत मिली है. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ मैथ्यू हेडन ने दूसरी टीमों को गुजरात से सावधान रहने दी चेतावनी दी है.
आईपीएल 2022 में कमेंटेटर की भूमिका अदा कर रहे मैथ्यू हेडन ने गुजरात टाइटंस की टीम को लेकर कहा, वो (गुजरात) अपने खेल के शीर्ष पर है. शुभमन गिल गेम को शुरू से ही कंट्रोल करते हैं. उनके तेज गेंदबाज भी शानदार हैं. मुझे लगता है कि गुजरात वो टीम है, जिसके बारे में सभी टीमें सोच रही होंगी कि इसे कैसे हराया जाए.
उन्होंने आगे कहा कि मेरे हिसाब से इस वक्त गुजरात टाइटंस के हौसले बुलंद होंगे. वहीं पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत के बारे में बात करते हुए हेडन ने कहा कि जब आप ऐसी जीत दर्ज करते हैं तो आपको मनोबल बढ़ जाता है.
आज हैदराबाद से भिड़ेगी गुजरात
आईपीएल 2022 में आज शाम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और गुजरात टाइटंस (GT) की टीमें आमने-सामने होंगी. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात ने अब तक इस सीजन में अपने सभी मुकाबले जीते हैं और एक भी मैच नहीं गंवाया है. दूसरी तरफ केन विलियमसन की कप्तानी वाली हैदराबाद तीन मैचों में से केवल एक मैच में ही जीत दर्ज कर सकी है. देखना दिलचस्प होगा कि क्या हैदराबाद गुजरात के जीत के रथ को रोकने में सफल होगी या नहीं. दोनों ही टीमों में कई जबरदस्त खिलाड़ी हैं जिससे यह मैच बेहद रोमांचक होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें-
RR vs LSG: लखनऊ के खिलाफ 4 विकेट चटकाकर युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, दिग्गजों को छोड़ा पीछे