IPL में गुरुवार रात को हुए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के हिस्से हार आई. टीम को 210 रन बनाने के बावजूद मात खानी पड़ी. चेन्नई के कप्तान रविंद्र जडेजा इस विशाल लक्ष्य को डिफेंड नहीं कर पाए. लखनऊ की टीम ने 19.2 ओवर में जरूरी रन बना डाले. लखनऊ ने यह मुकाबला 6 विकेट से जीता. रोमांच से भरपूर रहे इस मुकाबले में CSK से कहां-कहां चूक हुई और वह इस विशाल स्कोर को डिफेंड क्यों नहीं कर पाई, पांच पॉइंट्स में समझें..


1. ओस: IPL के इस सीजन में अब तक ओस एक बड़ा फैक्टर रही है. बाद में गेंदबाजी करने वाली टीमों पर यह कहर बनकर टूटी है. यही कारण है कि मुंबई के तीनों स्टेडियम में इस सीजन के सभी IPL मैचों में बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम को हार हाथ लगी है. मैच की दूसरी पारी में ओस असर डालती है. ओस के कारण गेंद गीली हो जाती है और फिर गेंदबाज गेंद पर ग्रीप नहीं बना पाता. नतीजतन बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को शॉट खेलने में बड़ी आसानी होती है. CSK vs LSG मुकाबले में भी यही देखने को मिला.


2. खराब फील्डिंग: चेन्नई के फील्डरों ने इस मैच में कई कैच टपकाए. लखनऊ की पारी के छठे ओवर में ड्वेन ब्रावो की गेंद पर मोईन अली ने क्विंटन डीकॉक का कैच छोड़ दिया. आठवें ओवर में मोईन अली की गेंद पर तुषार देशपांडे ने केएल राहुल का कैच टपकाया. 14वें ओवर में तुषार पांडे की गेंद पर अंबाती रायुडू एविन लेविस का कैच नहीं लपक सके. लुईस उस समय महज 10 रन पर खेल रहे थे. बाद में उन्होंने अर्धशतक लगाया.


3. अच्छे तेज गेंदबाज की कमी: चेन्नई के लिए इस मैच में 5 गेंदबाजों ने तेज गेंदबाजी की लेकिन ड्वेन प्रिटोरियस को छोड़कर बाकी गेंदबाज फ्लॉप रहे. मुकेश चौधरी, तुषार देशपांडे और शिवम दुबे ने खूब रन लुटाए. ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो भी कुछ खास नहीं कर सके. यहां चेन्नई को एडम मिल्ने की कमी खली. चेन्नई अगर तीन की जगह चार विदेशी खिलाड़ियों को टीम में जगह देती तो नतीजे पर असर पड़ सकता था.


4. पारी का 18वां ओवर: शिवम दुबे के इस ओवर में आयुष बदोनी और एविन लेविस ने मिलकर 25 रन जुटाए. इस ओवर ने चेन्नई के हाथ से मैच निकाल दिया. इस ओवर के पहले तक मैच चेन्नई की ओर झुका हुआ था.


5. स्पिनरों को फ्लॉप प्रदर्शन: एक ओर लखनऊ के स्पिनर रवि बिश्नोई ने चार ओवर में महज 24 रन देकर 2 विकेट झटके, दूसरी ओर चेन्नई के स्पिनर रविंद्र जडेजा और मोईन अली पूरी तरह फ्लॉप रहे. मोईन ने एक ओवर में 14 और जडेजा ने दो ओवर में 21 रन लुटाए.


यह भी पढ़ें..


राजस्थान रॉयल्स ने शेयर किया वीडियो, मैदान में उतरने से पहले टीम ने ऐसे किया था शेन वॉर्न को याद


IPL 2022: शेन वॉटसन का SRH के टीम प्रबंधन पर बड़ा बयान, बोले- 'कुछ तो गड़बड़ है'