IPL 2022 में कुछ टीमें बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं, तो कुछ के लिए यह सीजन अब तक निराशाजनक साबित हुआ है. आईपीएल इतिहास की दो सबसे सफल टीमें मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) इस बार बुरे दौर से गुजर रही हैं. चेन्नई पांच मुकाबलों में से केवल एक मुकाबला जीत पाई है, तो मुंबई अभी तक खाता भी नहीं खोल पाई. मुंबई को अब तक पांच मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है और टीम पॉइंट्स टेबल में आखिरी नंबर पर है. आखिर किन वजहों से मुंबई लगातार मैच हार रही है. चलिए इस बारे में जान लेते हैं.


1. इस बार मुंबई की टीम में काफी बदलाव हो चुके हैं. विस्फोटक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, कुणाल पांड्या और तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट इस सीजन में दूसरी टीमों के लिए खेल रहे हैं. मुंबई ने पहले इन खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था और मेगा नीलामी में दूसरी टीमों ने उन्हें खरीद लिया. इन तीनों खिलाड़ियों का रिप्लेसमेंट अभी मुंबई को नहीं मिल पाया है. इनकी कमी टीम को खल रही है. टीम में जो ऑलराउंडर और तेज गेंदबाज इस वक्त हैं, वे उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पा रहे.


2. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला इस सीजन में अब तक नहीं चला है जिसकी वजह से टीम को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. रोहित ने इस सीजन में 5 मुकाबलों में केवल 108 रन बनाए हैं. अगर अगले मुकाबलों में भी रोहित की खराब फॉर्म जारी रही, तो टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाएगी.


3.  मुंबई की टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर ज्यादा निर्भर हो गई है. उनके अलावा दूसरे तेज गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. हैरानी की बात तो यह है कि जसप्रीत बुमराह भी इस सीजन में 5 मुकाबलों में केवल 4 विकेट भी चटका पाए हैं. ऐसे में टीम के अन्य गेंदबाजों को भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा.


4. मुंबई के स्पिन गेंदबाजी भी इस बार काफी कमजोर नजर आ रही है और राहुल चाहर की कमी टीम को खल रही है. टीम के पास कोई भी सीनियर स्पिनर नहीं है, जिसकी वजह से विपक्षी टीम के बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब हो रहे हैं.


5. मुंबई इंडियंस हर मैच में अपनी प्लेइंग इलेवन में काफी बदलाव कर रही है इसकी वजह से कुछ खिलाड़ियों को भरपूर मौके भी नहीं मिल पा रहे. यही कारण है कि टीम एकजुट होकर प्रदर्शन नहीं कर पा रही और हार का सामना करना पड़ रहा है. 


यह भी पढ़ेंः IPL 2022: क्या मुंबई की कप्तानी छोड़ने से सुधर जाएगी रोहित शर्मा की बल्लेबाजी? पूर्व खिलाड़ियों ने किया बड़ा दावा


RR vs GT: राजस्थान के खिलाफ हार्दिक पांड्या गेंद और बल्ले से करते हैं कमाल, पिछले आंकड़े जानकर चौंक जाएंगे