सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के गेंदबाजी कोच मुथैया मुरलीधरन ने स्टार स्पिनर राशिद खान को लेकर बड़ा खुलासा किया है. हैदराबाद के बॉलिंग कोच ने बताया है कि बेहतर प्रदर्शन के बावजूद फ्रैंचाइजी ने राशिद को रिटेन क्यों नहीं किया. राशिद आईपीएल में 2017 से 2021 तक हैदराबाद की टीम का हिस्सा थे और उन्होंने बढ़िया प्रदर्शन भी किया था. पिछले साल फ्रैंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया और गुजरात टाइटंस ने 15 करोड़ रुपये देकर राशिद को खरीद लिया. इस सीजन में भी वे अपनी अच्छी गेंदबाजी से खूब तहलका मचा रहे हैं. फैंस सवाल उठा रहे हैं कि राशिद को हैदराबाद ने आखिर किस वजह से रिलीज कर दिया था. अब इस पर मुथैया मुरलीधरन ने खुलकर बात की है.
हैदराबाद के गेंदबाजी कोच मुरलीधरन ने कहा कि टीम उन्हें अपने साथ बनाए रखना चाहती थी, लेकिन फ्रैंचाइजी उन्हें अफॉर्ड नहीं कर सकी और उन्हें रिलीज करना पड़ा. मुरलीधरन ने डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में कमेंटेटरों के साथ बातचीत में यह बात कही. राशिद खान इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. अफगानिस्तान के स्पिनर ने फ्रेंचाइजी के लिए 76 मैच खेले और 93 विकेट लिए. वह इस साल फरवरी में आईपीएल 2022 मेगा नीलामी से पहले गुजरात टाइटंस के लिए खिलाड़ियों के ड्राफ्ट में से चुन लिए गए.
राशिद ने आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस में शानदार शुरुआत की है. उन्होंने इस सीजन में चार मैचों में 6 विकेट चटकाए हैं. वह गुजरात टाइटंस को प्लेऑफ में जगह बनाने में मदद करने के लिए आगामी मैचों में गेंद के साथ अपने शानदार फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे. गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या राशिद को बखूबी इस्तेमाल कर रहे हैं. विपक्षी टीम के लिए राशिद खान कहर बनकर टूटते हैं. देखने वाली बात होगी कि आगे के मैचों में राशिद कैसा प्रदर्शन करेंगे.
यह भी पढ़ेंः IPL: जब CSK ने लगातार चार IPL मैच गंवाने के बाद जीता था टाइटल, ऐसा रहा था सफर
विश्व कप विजेता कप्तान ने खिलाड़ियों से की अपील, कहा-आईपीएल छोड़ो और देश बचाओ