IPL 2022 playoffs, CSK MS Dhoni: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बड़ी जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि वह प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए चिंतित नहीं हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वे एक बार में एक मैच के बारे में ही सोचना चाहते हैं. डेवोन कॉनवे (49 गेंद पर 87 रन) के शानदार अर्धशतक के बाद मोइन अली (3/13) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत रविवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2022 के 55वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स पर 91 रन से जीत मिली.
यह चल रहे आईपीएल सीजन में सीएसके की चौथी जीत थी और वे इस जीत के साथ ही नेट रन रेट पर केकेआर से ऊपर आठवें स्थान पर पहुंच गए. इस जीत ने सीएसके को प्लेऑफ की दौड़ में भी जीवित रखा, भले ही उनकी संभावना कई अन्य परिणामों पर निर्भर करती है, साथ ही उन्हें अपने शेष तीन गेम जीतने होंगे.
धोनी ने मैच के बाद कहा, "मैं गणित का बहुत बड़ा प्रशंसक नहीं हूं. स्कूल में भी मैं इसमें अच्छा नहीं था. नेट रन रेट के बारे में सोचने से कोई फायदा नहीं होता है. आप सिर्फ आईपीएल का आनंद लीजिए."
उन्होंने कहा, "जब दो अन्य टीमें खेल रही हों, तो आप दबाव और सोच में नहीं रहना चाहते. आपको बस यह सोचना होगा कि अगले गेम में क्या करना है. अगर हम प्लेऑफ में जगह बनाते हैं, तो बढ़िया है, लेकिन भले ही हम ऐसा न कर सके तो यह दुनिया का अंत नहीं होगा."
हालांकि, धोनी ने स्वीकार किया कि डीसी के खिलाफ दर्ज की गई जीत और अच्छी होती अगर टूर्नामेंट की शुरूआत से हम जीत रहे होते. उन्होंने कहा, "यह जीत वास्तव में मदद करती है. यह बेहतर होता अगर हम इस तरह की जीत पहले भी हासिल करते. यह एक आदर्श गेम था."
उन्होंने कहा, "सिमरजीत और मुकेश दोनों ने परिपक्व होने में समय लिया है. उनके पास क्षमता है, जितना अधिक वे खेलते हैं, उतना ही बेहतर वे खेल की समझ प्राप्त करेंगे. टी 20 क्रिकेट यह जानने के बारे में है कि कौन सी गेंद कब फेंकनी है." सीएसके अब 12 मई को वानखेड़े स्टेडियम में सबसे निचले पायदान पर काबिज मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी.
ये भी पढ़ें-
IPL 2022: 55 मैचों के बाद इन तीन टीमों का प्लेऑफ में पहुंचना हुआ तय! जानिए बाकी टीमों का हाल
PAK vs SL: पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज रद्द, टेस्ट मैचों को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी