IPL 2022 Update: आईपीएल (IPL) के अगले सीजन में तमाम टीमें नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेंगी. लखनऊ (Lucknow) और अहमदाबाद (Ahmedabad) की टीमें पहली बार यह टूर्नामेंट खेलेंगी. इन दोनों नई टीमों ने ड्राफ्ट से तीन-तीन खिलाड़ियों को चुन लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अहमदाबाद ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), राशिद खान (Rashid Khan) और शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम के साथ जोड़ लिया है. इसके अलावा पांड्या को टीम का कप्तान बनाने की चर्चाएं भी चल रही हैं. देखने वाली बात होगी कि हार्दिक को कप्तानी मिलेगी या नहीं. 


हार्दिक को लेकर यह बोले आकाश चोपड़ा 


पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर हार्दिक पांड्या की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है. आकाश चोपड़ा का मानना है कि अगर अहमदाबाद की टीम ने हार्दिक को कप्तानी का जिम्मा सौंपा, तो यह टीम के लिए बड़ा दांव हो सकता है. आकाश के मुताबिक हार्दिक ने अभी तक किसी भी टीम की कप्तानी नहीं की है, लेकिन उनकी वजह से टीम सुर्खियां बटोर सकती है. आकाश चोपड़ा का मानना है कि हार्दिक पांड्या लंबे समय से फिटनेस की समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन एक कप्तान के तौर पर वे सफल हो सकते हैं. 


IND vs SA, 1st ODI: पहले वनडे मुकाबले से पहले 'किंग' कोहली ने जमकर की प्रैक्टिस, देखें तस्वीरें


पिछले सीजन में ऐसा रहा था हार्दिक का प्रदर्शन 


आईपीएल 2021 में फिटनेस की समस्या की वजह से हार्दिक पांड्या गेंदबाजी नहीं कर पाए थे, जबकि उनका बल्ला भी खामोश रहा था. हार्दिक आईपीएल के बारे मुकाबलों में केवल 127 रन ही बना पाए थे. वे पूरे सीजन में एक भी अर्धशतक नहीं बना पाए थे. इसके बाद टी-20 विश्व कप में भी उन पर टीम ने भरोसा जताया, लेकिन वे उम्मीदों पर खरा नहीं उतरे. यही वजह रही कि मुंबई इंडियंस ने उन्हें रिटेन नहीं किया. अब वे नई टीम के साथ खेलते हुए नजर आएंगे. 


यह भी पढ़ेंः IND vs SA, 1st ODI: बोलैंड पार्क में खेला जाएगा पहला वनडे मुकाबला, इस मैदान पर अब तक ऐसा रहा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड