IPL 2022 Venue: आईपीएल (IPL) के अगले सीजन का आयोजन कहां होगा, अभी तक यह बड़ा सवाल बना हुआ है. भारत में एक बार फिर कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के बाद टूर्नामेंट के आयोजन पर खतरा मंडराने लगा है. कयास लगाए जा रहे हैं कि अप्रैल में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग एक बार फिर देश से बाहर हो सकती है. इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक अधिकारी ने रविवार को कहा कि बोर्ड भारत में टूर्नामेंट आयोजित करने की प्राथमिकता दे रहा है, लेकिन यह फैसला इस बात पर निर्भर करेगा कि राज्य सरकारें इस पर क्या फैसला करती हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई कोविड-19 स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है और टूर्नामेंट के आयोजन स्थलों के संबंध में अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है. उन्होंने कहा, "बीसीसीआई सभी विकल्प तलाश रहा है, जिसमें विदेशी विकल्प भी शामिल हैं, लेकिन ध्यान निश्चित रूप से भारत में आईपीएल की मेजबानी पर है, जिस पर बोर्ड जल्द ही फैसला करेगा."
2020 का टूर्नामेंट पूरी तरह से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयोजित किया गया था. जबकि 2021 का आईपीएल शुरू में भारत में आयोजित होने वाला था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे रोक दिया गया था. इसके बाद इसे फिर से शुरू किया गया और बाद में संयुक्त अरब अमीरात में आईपीएल को पूरा किया गया. हाल ही में भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने महामारी के कारण रणजी ट्रॉफी सहित सभी आगामी घरेलू टूर्नामेंटों को स्थगित कर दिया है.
IPL 2022 में इस खिलाड़ी को मिल सकती है RCB की कप्तानी, पिछले सीजन में मचाया था धमाल