CSK vs SRH: चेन्नई के खिलाफ मिली जीत का विलियमसन ने इन्हें दिया क्रेडिट, बताया क्या है टीम का सक्सेस मंत्र
सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से हरा दिया. इस जीत के बाद कप्तान विलियमसन ने मैच को लेकर प्रतिक्रिया दी.
आईपीएल 2022 की अपनी पहली जीत दर्ज करने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि टीम खेल के हर पहलू में सुधार करना चाहती है. उन्होंने कहा कि लक्ष्य प्रतिस्पर्धी था, लेकिन विशेष रूप से अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी ने शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच जीतना उनके लिए आसान बना दिया. अभिषेक शर्मा (75 रन) की शानदार पारी और राहुल त्रिपाठी (नाबाद 39) की देर से कैमियो ने हैदराबाद को डीवाई पाटिल स्टेडियम में गत चैंपियन चेन्नई पर आठ विकेट से व्यापक जीत दर्ज करने में मदद की.
विलियमसन ने कहा, "आप जो भी मैच खेलते हैं वह कठिन होता है. हम सुधार करते रहना चाहते हैं. हालांकि यह हमारी पहली जीत है, हमें कुछ चीजों को देखना होगा, जो हमने पिछले मैच में सही किया था. शांत रहना और काम करते रहना. हमें स्मार्ट क्रिकेट खेलने पर ध्यान केंद्रित करना होगा."
विलियमसन और अभिषेक शर्मा ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से 155 रन के लक्ष्य का पीछा करना काफी आसान बना दिया. उन्होंने पहले विकेट के लिए 89 रन जोड़े और फिर त्रिपाठी और मैच के सर्वोच्च स्कोरर शर्मा ने 14 गेंद शेष रहते हैदराबाद को जीत दिलाई. सनराइजर्स हैदराबाद की तीन मैचों में यह पहली जीत है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार चार मैचों में हार सामना करना पड़ा और अब भी उन्हें इस सीजन में अपनी पहली जीत का इंतजार है.
गौरतलब है कि आईपीएल 2022 में हैदराबाद की यह पहली जीत है. उसने इस सीजन में तीन मैच खेले हैं और एक मुकाबला जीता है. हैदराबाद को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
यह भी पढ़ें : IPL 2022: CSK की लगातार चौथी हार की क्या है वजह? जानिए क्यों इस सीज़न में नहीं मिल रही जीत