IPL 2022 Final: फाइनल में गुजरात टाइटंस की जीत के बाद पांड्या की जमकर हो रही तारीफ, जानें किसने-क्या कहा
Hardik Pandya IPL 2022: गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 के खिताब पर कब्जा कर लिया है. इस जीत के बाद कप्तान पांड्या की तारीफ हो रही है.
Gujarat Titans IPL 2022 Winner Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 के खिताब पर कब्जा कर लिया है. गुजरात ने फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराया. इस जीत के साथ ही पांड्या के नाम कई शानदार रिकॉर्ड दर्ज हो गए. वे डेब्यू सीजन में आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाले कप्तान की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. गुजरात की इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेट जगत की हस्तियों ने टीम और पांड्या को बधाई दी. इस जीत के बाद हार्दिक की काफी तारीफ की जा रही है.
कप्तान हार्दिक ने राजस्थान के खिलाफ फाइनल में दमदार प्रदर्शन किया. उन्होंने एक ऑलराउंडर की भूमिका निभाई. हार्दिक ने 34 रन बनाने के साथ-साथ 3 विकेट भी झटके. मुकाबले में राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 131 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में गुजरात ने 18.1 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. गुजरात के लि शुभमन गिल और डेविड मिलर ने भी अच्छा प्रदर्शन किया.
गुजरात की जीत के बाद पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर हार्दिक पांड्या की तारीफ की. उन्होंने पूरी टीम को जीत के लिए बधाई दी. सुरेश रैना ने भी खिलाड़ियों और पांड्या की जमकर तारीफ की. इनके साथ-साथ वीवीएस लक्ष्मण, मयंक अग्रवाल और वेंकटेश प्रसाद समेत कई लोगों ने टीम को बधाई दी.
What a dream debut season for Gujarat Titans. @hardikpandya7 has been absolutely brilliant as a leader and player. This has been a fantastic IPL and great to see a new champion. Jos Buttler was in a league of his own and Rajasthan Royals can be proud of their season. #IPLFinal pic.twitter.com/dnTKOoAO4K
— Virender Sehwag (@virendersehwag) May 29, 2022
GT @gujarat_titans showed us what it takes to win the world's toughest T20 championship.Being debutants, they never let the pressure affect their superlative performance. Great leadership from @hardikpandya7 &
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) May 29, 2022
many congratulations to @Gary_Kirsten #AshishNehra. Enjoy the trophy!
Every match they played they got a new hero. Stuff of dreams for a franchise playing their first season. Many congratulations @gujarat_titans! #IPLFinal pic.twitter.com/9LtuqYqpAM
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) May 29, 2022
The kind of stuff dreams are made of.
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) May 29, 2022
Hardik Pandya led from the front, wonderful backroom staff led by Ashish Nehra kept the atmosphere relaxed and the best team in the tournament wins the #IPLFinal with more than a lakh people watching it in the stadium.Superb @gujarat_titans pic.twitter.com/0YTbjYCzDa
यह भी पढ़ें : IPL 2022 Final: आईपीएल में दमदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश, जानें किसे-कितने रुपये मिले