IPL 2022: सीजन के बीच में साहा ने छोड़ा टीम का साथ, Whatsapp ग्रुप को भी किया लीव
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने बंगाल की तरफ से रणजी ट्रॉफी नॉक आउट मुकाबला खेलने से मना कर दिया है. इस बात की जानकारी क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल की तरफ से दी गई है.
![IPL 2022: सीजन के बीच में साहा ने छोड़ा टीम का साथ, Whatsapp ग्रुप को भी किया लीव IPL 2022 Wriddhiman Saha left the team in the middle of the season also left Whatsapp group IPL 2022: सीजन के बीच में साहा ने छोड़ा टीम का साथ, Whatsapp ग्रुप को भी किया लीव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/27/c33cf0c24d9051a6ce37979d1ca9144a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने बंगाल की तरफ से रणजी ट्रॉफी नॉक आउट मुकाबला खेलने से मना कर दिया है. इस बात की जानकारी क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल की तरफ से दी गई है. इसके साथ ही उनका बंगाल की टीम के साथ सफर खत्म हो गया है. बता दें कि बंगाल को 6 जून को झारखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी का क्वार्टर फाइनल मैच खेलना है. फ़िलहाल साहा आईपीएल 2022 में गुजरात टाइंटस की टीम का हिस्सा है.
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने जारी किया बयान
इस मामले को लेकर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने अपने बयान में कहा है कि हम चाहते थे कि साहा इस जरूरी मौके पर बंगाली टीम के साथ हो. टीम ग्रुप स्टेज में टॉप पर हैं और उन्हें इस समय टीम के साथ होना था. मैंने खुद उन्हें बात की थी और अपने फैसले पर विचार करने को कहा था. जिसके बाद भी साहा ने बताया कि वो रणजी ट्रॉफी नॉक आउट मुकाबला नहीं खेलना चाहते हैं.
इस वजह से हुआ थे निराश
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया में जगह ना मिलने के बाद उन्होंने रणजी ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज के मुकाबलों से भी अपना नाम वापस ले लिया था. जिसके बाद सीएबी के संयुक्त सचिव देवब्रत दास ने टीम के लिए साहा की प्रतिबद्धता और समर्पण पर सवाल खड़े किये थे.
छोड़ा व्हाट्सऐप ग्रुप छोड़ा
रिपोर्ट्स के अनुसार साहा ने गाल क्रिकेट टीम का व्हाट्सऐप ग्रुप भी छोड़ दिया है. जिसके बाद बंगाल टीम की कोचिंग के सदस्य ने कहा है कि वो अब उनके बिना ही रणनीति तैयार करेंगे.
यह भी पढ़ें..
IPL 2022: केएल राहुल के नाम दर्ज हुआ एक खास रिकॉर्ड, अब तक कोई नहीं कर पाया ऐसा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)