GT vs RR: राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2022 का पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला गया. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल कुछ ख़ास नहीं कर पाए और जल्द ही आउट हो गए. इस दौरान उन्हें अंपायर ने आउट भी नहीं दिया था, लेकिन इसके बाद भी यशस्वी पवेलियन वापस लौट गए थे. जिसके बाद अंपायर का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 


नॉटआउट करार दिए जाने के बाद भी लौटे वापस 


टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत ख़राब रही. यशस्वी जायसवाल दूसरे ओवर में आउट हो गए थे. इस ओवर में यश की गेंद पर यशस्वी का कैच साहा ने पकड़ा था. इस दौरान अंपायर कैच से ज्यादा संतुष्ट नहीं थे और उन्होंने यशस्वी ने नॉटआउट करार दिया था. लेकिन इस दौरान अंपायर ब्रूस ऑक्सेनफोर्ड और राजस्थान के अन्य खिलाड़ी व फैंस तब हैरान रह गए जब शॉट खेलने के बाद ही यशस्वी वापस लौट गए.  इस दौरान उन्होंने अंपायर की तरफ भी नहीं देखा था. जिसके बाद अंपायर ब्रूस ऑक्सेनफोर्ड का रिएक्शन वायरल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 


गुजरात ने हासिल की जीत 


कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए आईपीएल 2022 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही गुजरात की टीम फाइनल में पहुंच गई है. अपने डेब्यू सीजन में फाइनल में पहुंचने वाली गुजरात आईपीएल की पहली टीम है. 


राजस्थान रॉयल्स ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 6 विकेट पर 188 रन बनाए थे. इसके जवाब में गुजरात ने अंतिम ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया. गुजरात के लिए डेविड मिलर ने सिर्फ 38 गेंदों में नाबाद 68 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. इसके अलावा कप्तान हार्दिक पांड्या ने 27 गेंदों में नाबाद 40 रन बनाए. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए नाबाद 106 रनों की साझेदारी हुई.


यह भी पढ़ें :