IPL 2022 Update: आईपीएल (IPL) के अगले सीजन में कई टीमें नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेंगी. उनमें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) भी शुमार है. केकेआर ने पिछले सीजन में टीम की कमान संभालने वाले इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) को रिटेन न करने का फैसला कर सभी को चौंका दिया था. अब टीम नए कप्तान की तलाश में जुटी हुई है. रिपोर्ट्स की मानें तो युवा खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को टीम की कमान मिल सकती है. 12 और 13 फरवरी को होने वाली नीलामी में केकेआर अय्यर पर बड़ा दांव लगा सकती है. अय्यर कई सीजन में दिल्ली की कप्तानी कर चुके हैं. उन्हें आईपीएल में कप्तानी का अच्छा अनुभव है.
इस वजह से मिल सकती है कप्तानी
कोलकाता की टीम अगर श्रेयस अय्यर को नीलामी में खरीदकर कप्तान बनाएगी तो उसके लिए बड़ा फायदा होगा. टीम को कप्तान के अलावा एक मजबूत बल्लेबाज भी मिल जाएगा जो मिडिल ऑर्डर में खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा सकता है. अय्यर के पिछले आंकड़े जबरदस्त है और उनकी कप्तानी में दिल्ली की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था. फिलहाल कोलकाता के लिए आंद्रे रसेल भी कप्तान का एक विकल्प हैं, लेकिन रसेल की फिटनेस एक समस्या बन सकती है.
अब तक ऐसा रहा है अय्यर का आईपीएल करियर
श्रेयस अय्यर ने साल 2015 में आईपीएल में डेब्यू किया था, तब से लेकर अब तक उनका बल्ला टूर्नामेंट में खूब चला है. आईपीएल 2021 में भी उन्होंने 8 मुकाबलों में 175 रन बनाए थे. अय्यर के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक कुल 87 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 2375 रन निकले हैं. अय्यर ने इस टूर्नामेंट में 16 अर्धशतक भी लगाए हैं. उन्होंने 88 छक्के और 196 चौके जड़े हैं. उम्मीद है कि इस बार भी वह अपनी शानदार बल्लेबाजी से सुर्खियां बटोरेंगे.
यह भी पढ़ेंः IPL 2022: आईपीएल में ऐसा रहा है अहमदाबाद के कप्तान Hardik Pandya का करियर, अब तक बरसाए हैं इतने रन