IPL 2022 Purple Cap: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में रविवार को IPL 2022 का फाइनल (IPL 2022 Final) मैच खेला गया. यह मुकाबला गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच रात 8 बजे शुरू हुआ. राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए. जवाब में गुजरात ने 133 रन बनाकर 7 विकेट से मुकाबले को जीत लिया. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
चहल के सिर सजी पर्पल कैप
फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या का विकेट लेने के साथ ही युजवेंद्र चहल ने इस सीजन की पर्पल कैप अपने नाम की. वह आईपीएल इतिहास में पर्पल कैप जीतने वाले तीसरे स्पिनर हैं. इससे पहले आईपीएल 2019 में इमरान ताहिर और आईपीएल 2010 में प्रज्ञान ओझा ने पर्पल कैप अपने नाम की थी.
आईपीएल 2022 में झटके 27 विकेट
आईपीएल 2022 में युजवेंद्र चहल ने 17 मुकाबले खेले. इस दौरान उन्होंने 19.51 की औसत और 7.75 की इकॉनमी से 27 विकेट अपने नाम किए. फाइनल मैच से पहले हसरंगा पर्पल कैप की लिस्ट में टॉप पर थे, चहल और हसरंगा के नाम पर 26-26 विकेट थे. लेकिन निर्णायक मैच में एक विकेट लेते ही चहल पर्पल कैप की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए.
- आईपीएल 2008: सोहेल तनवीर, राजस्थान रॉयल्स- 11 मैच, 22 विकेट
- आईपीएल 2009: आरपी सिंह, डेक्कन चार्जर्स- 16 मैच, 23 विकेट
- आईपीएल 2010: प्रज्ञान ओझा, डेक्कन चार्जर्स- 16 मैच, 21 विकेट
- आईपीएल 2011: लसिथ मलिंगा, मुंबई इंडियंस- 16 मैच, 28 विकेट
- आईपीएल 2012: मोर्ने मार्कल, दिल्ली कैपिटल्स- 16 मैच, 25 विकेट
- आईपीएल 2013: ड्वेन ब्रावो, चेन्नई सुपर किंग्स- 18 मैच, 32 विकेट
- आईपीएल 2014: मोहित शर्मा, चेन्नई सुपर किंग्स- 16 मैच, 23 विकेट
- आईपीएल 2015: ड्वेन ब्रावो, चेन्नई सुपर किंग्स- 17 मैच, 26 विकेट
- आईपीएल 2016: भुवनेश्वर कुमार, सनराइजर्स हैदराबाद- 17 मैच, 23 विकेट
- आईपीएल 2017: भुवनेश्वर कुमार, सनराइजर्स हैदराबाद- 14 मैच, 26 विकेट
- आईपीएल 2018: एंड्रू टाई, किंग्स इलेवन पंजाब- 14 मैच, 24 विकेट
- आईपीएल 2019: इमरान ताहिर, चेन्नई सुपर किंग्स- 17 मैच, 26 विकेट
- आईपीएल 2020: कगिसो रबाडा, दिल्ली कैपिटल्स- 17 मैच, 30 विकेट
- आईपीएल 2021: हर्षल पटेल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 15 मैच, 32 विकेट
- आईपीएल 2022: युजवेंद्र चहल, राजस्थान रॉयल्स- 17 मैच, 27 विकेट
ये भी पढ़ें...