IPL 2022: युजवेंद्र चहल के नाम दर्ज हुआ यह बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में फॉकनर को छोड़ सकते हैं पीछे
Yuzvendra Chahal Record: राजस्थान रॉयल्स के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वे जेम्स फॉकनर को पीछे छोड़ सकते हैं.
Yuzvendra Chahal Record Rajasthan Royals IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच में युजवेंद्र चहल ने एक विकेट लिया था. इस विकेट की मदद से उन्होंने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली. चहल आईपीएल के एक सीजन में राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए. उन्होंने सोहेल तनवीर को पीछे छोड़ दिया. चहल के पास अब जेम्स फॉकनर का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. अगर वे आने वाले मैचों में विकेट लेते हैं तो पहले नंबर पर आ जाएंगे.
चहल ने आईपीएल 2022 में अब तक राजस्थान की ओर से खेलते हुए कुल 23 विकेट लिए हैं. जबकि फॉकनर ने आईपीएल 2013 में 28 विकेट लिए थे. वे राजस्थान के लिए एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले स्थान पर हैं. जबकि सोहेल तनवीर तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने साल 2008 में टीम के लिए 22 विकेट हासिल किए थे. श्रेयस गोपाल इस मामले में चौथे स्थान पर हैं. उन्होंने आईपीएल 2019 में 20 विकेट लिए थे. आर्चर भी उनके साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर है.
गौरतलब है कि युजवेंद्र चहल का अब तक का आईपीएल करियर शानदार रहा है. उन्होंने 126 मैचों में 162 विकेट झटके हैं. इस दौरान वे 3 बार चार या इससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं. चहल का आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 40 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है. उन्होंने अपने बेस्ट परफॉर्मेंस का रिकॉर्ड इसी सीजन में बनाया है. वे इस सीजन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल रहे थे.
यह भी पढ़ें : CSK vs MI: चेन्नई-मुंबई की प्लेइंग इलेवन में इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह, जानें पिच रिपोर्ट
DC vs RR: कहां हुई राजस्थान रॉयल्स से चूक और क्या रहे हार के कारण? संजू सैमसन ने दिए जवाब