Watch: जब नशे में धुत्त खिलाड़ी ने युजवेंद्र चहल को 15वीं मंजिल की बालकनी से लटका दिया नीचे, बाल-बाल बच गई थी जान
राजस्थान रॉयल्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें चहल ने एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है.
![Watch: जब नशे में धुत्त खिलाड़ी ने युजवेंद्र चहल को 15वीं मंजिल की बालकनी से लटका दिया नीचे, बाल-बाल बच गई थी जान ipl 2022 yuzvendra chahal revealed drunk player dangled from 15th floor balcony in bangalore Watch: जब नशे में धुत्त खिलाड़ी ने युजवेंद्र चहल को 15वीं मंजिल की बालकनी से लटका दिया नीचे, बाल-बाल बच गई थी जान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/08/ebf06e850806bb072c664dc1033ff18b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है. उनके साथ-साथ पूरी टीम ने अच्छा परफॉर्म किया है. राजस्थान ने इस सीजन में खेले 3 में से 2 मैच जीते हैं. राजस्थान का अगला मुकाबला लखनऊ सुपर जाएंट्स से है. इस मैच से पहले चहल ने खुद से जुड़ा एक दिलचस्प और भयावह किस्सा साझा किया है. चहल ने बताया कि एक खिलाड़ी ने नशे की हालत में उन्हें छत से लटका दिया था.
राजस्थान रॉयल्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें चहल और रविचंद्रन अश्विन समेत तीन खिलाड़ी हैं. ये तीनों ही खिलाड़ी खुद से जुड़ा एक किस्सा शेयर करते हैं. इस दौरान चहल बताता हैं कि बैंगलोर में वे एक मैच के लिए गए थे. वहां एक साथी खिलाड़ी ने उन्हें नशे की हालत में 15वीं मंजिल की बालकनी से नीचे लटका दिया था. नीचे लटकने की वजह से चहल की हालत खराब हो गई थी. चहल को जिस खिलाड़ी ने नीचे लटकाया था, वह नशे में धुत्त था. यह देख आसपास के लोगों ने चहल को बचाया.
चहल ने कहा, मुझे इस घटना के बाद समझ आया कि जब आप कहीं बाहर जाते हैं तो कितना जिम्मेदार रहना पड़ता है. मुझे लगा कि मैं जाते-जाते वापस आ गया. अगर वहां थोड़ी सी गलती हो जाती तो मैं नीचे गिर जाता.
गौरतलब है कि राजस्थान ने आईपीएल 2022 में अब तक 3 मैच खेले हैं और तीनों में जीत हासिल की है. टीम ने पहले मैच में हैदराबाद और दूसरे में मुंबई को हराया था. इसके बाद तीसरे मुकाबले में बैंगलोर पर जीत हासिल की थी. अब राजस्थान का अगला मैच लखनऊ से है, जो कि 10 अप्रैल को खेला जाएगा.
Royals’ comeback stories ke saath, aapke agle 7 minutes hum #SambhaalLenge 💗#RoyalsFamily | #HallaBol | @goeltmt pic.twitter.com/RjsLuMcZhV
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 7, 2022
यह भी पढ़ें : IPL 2022 का अश्चर्यजनक संयोग, सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप तीन खिलाड़ियों में है एक खास कनेक्शन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)