IPL 2022: युजवेंद्र चहल ने बॉलिंग के साथ बैटिंग का भी बनाया है प्लान, वीडियो में देखिए प्रसिद्ध कृष्णा को लेकर क्या कहा
राजस्थान रॉयल्स ने युजवेंद्र चहल का एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया है. इसमें चहल बैटिंग को लेकर अपना प्लान शेयर करते हुए नजर आ रहा हैं.
![IPL 2022: युजवेंद्र चहल ने बॉलिंग के साथ बैटिंग का भी बनाया है प्लान, वीडियो में देखिए प्रसिद्ध कृष्णा को लेकर क्या कहा ipl 2022 yuzvendra chahal will bat before prasidh krishna rajasthan royals IPL 2022: युजवेंद्र चहल ने बॉलिंग के साथ बैटिंग का भी बनाया है प्लान, वीडियो में देखिए प्रसिद्ध कृष्णा को लेकर क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/10/c14d8b288a79f8b14134ca678769c3cc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
युजवेंद्र चहल टीम इंडिया के बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों में से एक हैं. उन्होंने इंटरनेशनल मैचों के साथ-साथ आईपीएल में भी अपनी गेंदबाजी का कमाल दिखाया है. चहल को इस बार ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा है. उन्हें राजस्थान ने 6.50 करोड़ रुपये खर्च करके टीम में शामिल किया है. राजस्थान रॉयल्स ने हाल ही में चहल का एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया है. इसमें वे अपनी बैटिंग की प्लानिंग को लेकर चर्चा कर रहे हैं.
चहल आईपीएल 2022 से पहले लगातार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा थे. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था. लेकिन राजस्थान ने 6.50 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया. राजस्थान ने चहल का वीडियो शेयर किया है. इसमें वे अपनी बैटिंग की प्लानिंग को लेकर बात कर रहे हैं. चहल ने वीडियो में कहा, ''अगर प्रसिद्ध (कृष्णा) खेल रहा है तो उससे ऊपर (बैटिंग के लिए) जाऊंगा. और इस पर भी डिपेंग करेगा कि सामने वाली टीम में बॉलर कौन-कौन से हैं. बाकी वेस्टइंडीज में आपने मेरा स्टेट ड्राइव तो देख ही लिया होगा.''
Yuzi the batter, reveals his plans for the season. 😁#RoyalsFamily | @yuzi_chahal pic.twitter.com/jBJljmwfG0
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 10, 2022
बता दें कि आईपीएल 2022 में राजस्थान का पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से है. ये दोनों टीमें 29 मार्च को आमने-सामने होंगी. चहल की बात करें तो वे संभवत: पहले मैच से ही प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे. उन्होंने अब तक खेले 114 आईपीएल मैचों में 139 विकेट झटके हैं. वे इंटरनेशनल मैचों में भी छाए रहते हैं. चहल ने टी20 इंटरनेशनल में 68 विकेट और वनडे मैचों में 104 विकेट झटके हैं.
यह भी पढ़िए : IPL 2022: नीतीश राणा पर चढ़ा कोलकाता नाइट राइडर्स का रंग, नए हेयर कलर की वायरल हो रही फोटो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)