आईपीएल 2022 की शुरुआत होने में महज कुछ दिन बाकी हैं. इस बार टूर्नामेंट खास होगा, क्योंकि इसमें 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इसके अलावा कई नियम भी बदले गए हैं, जिससे क्रिकेट फैंस को ज्यादा लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा. लखनऊ और अहमदाबाद की टीमें पहली बार आईपीएल में हिस्सा लेंगी. करीब 8 साल बाद आईपीएल में ज़िम्बाब्वे का एक खिलाड़ी अपनी गेंदबाजी से तहलका मचाने के लिए तैयार है. यह खिलाड़ी लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम से खेलेगा.
ज़िम्बाब्वे स्थित भारतीय दूतावास ने सोमवार को बताया कि तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजराबानी आईपीएल 2022 में खेलने के लिए वहां से रवाना हो गए हैं. इससे पहले भारत के एंबेसडर ने उनसे मुलाकात की और बताया कि वे लखनऊ सुपर जाइंट्स की तरफ से टूर्नामेंट खेलेंगे. दूतावास ने उन्हें और लखनऊ की टीम को शुभकामनाएं दी हैं. राजदूत ने मुजराबानी के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है.
ब्लेसिंग मुजराबानी ज़िम्बाब्वे के स्टार तेज गेंदबाज हैं और उन्होंने अब तक अपने करियर में बढ़िया प्रदर्शन किया है. उनके लखनऊ की टीम में शामिल होने से गेंदबाजों को काफी मजबूती मिलेगी. मुजराबानी ज़िम्बाब्वे की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं और उनके पास पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने का भी अनुभव है. कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि वे टी20 फॉर्मेट के बढ़िया खिलाड़ी हैं.
ब्लेसिंग मुजराबानी के अंतर्राष्ट्रीय करियर पर एक नजर
ज़िम्बाब्वे के 25 साल के तेज गेंदबाज मुजराबानी 6 टेस्ट, 30 वनडे और 21 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके हैं. वे कई देशों की टी20 लीग में भी खेल चुके हैं. उन्होंने अपने टी20 करियर में 40 मुकाबले खेले हैं. इनमें उन्होंने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 44 विकेट चटकाए हैं. उनका औसत 19.6 का रहा और इकॉनमी इन रन रेट करीब 8 का है.
यह भी पढ़ेंः IPL 2022: आईपीएल इतिहास में एक भी छक्का नहीं लगा पाए ये 3 क्रिकेटर, लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान भी शामिल
IPL 2022: कैसी चल रही है दिल्ली कैपिटल्स की तैयारी? कप्तान ऋषभ पंत ने की ये चीजें ऑब्जर्व