BCCI Planting Tree Initiative: प्लेऑफ मुकाबलों में पूरा हुआ 100 डॉट बॉल का आंकड़ा, बीसीसीआई लगाएगा 50,000 पेड़
Indian Premier League: आईपीएल के इस सीजन प्लेऑफ मुकाबलों के दौरान प्रत्येक डॉट बॉल पर बीसीसीआई ने 500 पेड़ लगाने का निर्णय लिया है. एलिमिनेटर मुकाबले में 100 डॉट गेंदों का आंकड़ा पार हो गया.
IPL 2023 Playoffs BCCI Initiative: आईपीएल के 16वें सीजन में लीग स्टेज मुकाबलों का अंत होने के बाद अब प्लेऑफ मैचों का आगाज हो चुका है. सीजन के पहले क्वालीफायर मैच में 4 बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने गतविजेता गुजरात टाइटंस को 15 रनों से मात देते हुए सीधे फाइनल में प्रवेश कर लिया है. इस सीजन के एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ और मुंबई का सामना हो रहा है. बीसीसीआई ने आईपीएल के प्लेऑफ मैचों के दौरान एक बड़ी पहल लेते हुए प्रत्येक डॉट बॉल पर 500 पेड़ लगाने का निर्णय लिया है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की इस पहल की हर तरफ तारीफ भी देखने को मिल रही है. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच चेन्नई में खेले जा रहे एलिमिनेटर मुकाबले के दौरान कुल डॉट बॉल की संख्या 100 के आंकड़े को पार कर गई. इसके बाद अब बीसीसीआई 50,000 से अधिक पेड़ लगाएगी.
We are proud to partner @TataCompanies in planting 500 saplings for each dot ball in the @IPL playoffs. Qualifier 1 #GTvsCSK got 42,000 saplings, thanks to 84 dot balls.
— Jay Shah (@JayShah) May 24, 2023
Who says T20 is a batter’s game? Bowlers’ it’s all in your hands #TATAIPLGreenDots 🌳 🌳 🌳
पहले क्वालीफायर मुकाबले में कुल 84 गेंदें रहीं डॉट
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में खेले गए पहले क्वालीफायर मुकाबले में कुल 84 गेंदें डॉट फेंकी गई थी. इसके बाद कुल लगाए जाने वाले पेड़ों की संख्या 42,000 तक पहुंच गई. इस मैच में सर्वाधिक 12 डॉट बॉल सीएसके टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने फेंकी. प्लेऑफ मैचों के दौरान बीसीसीआई की इस पहल का खुलासा उस समय हुआ जब लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान डॉट बॉल दिखाने के लिए पेड़ की इमोजी का प्रयोग किया गया.
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अपने ट्वीट के जरिए भी इस पहल को लेकर जानकारी दी. इसमें उन्होंने अपने ट्वीट में यह भी जिक्र किया कि कौन कहता है कि टी20 सिर्फ बल्लेबाजों का गेम है बल्कि यह गेंदबाजों का भी है. यह सारी चीजें सिर्फ आपके हाथ में हैं.