IPL 2023: सिर्फ 11 मैच बाकी, किसी टीम ने नहीं किया प्लेऑफ में क्वालीफाई, दिल्ली बाहर, जानें किसके-किसके पास है मौका
IPL: आईपीएल 2023 की प्लेऑफ की जंग काफी रोमांचक हो गई है. गुजरात और चेन्नई अंतिम चार में पहुंचने से सिर्फ एक जीत दूर हैं. वहीं दिल्ली कैपिटल्स टॉप-4 की रेस से बाहर हो गई है.
IPL 2023 Playoffs Race: आईपीएल 2023 का सीजन धीरे-धीरे समाप्ति की तरफ बढ़ रहा है. 16वें सीजन में अब सिर्फ 11 मैच खेले जाना बाकी हैं. ऐसे में ज्यादातर टीमें प्लेऑफ में अपनी जगह सुरक्षित करने के लिए पूरा जोर लगा रही हैं. इस सीजन प्लेऑफ की दौड़ काफी रोमांचक हो गई है. अभी तक किसी भी टीम ने प्लेऑफ में क्वालिफाई नहीं किया है. लेकिन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ की टीमें प्लेऑफ की दहलीज पर खड़ी हैं. ये दोनों टीमें अंतिम चार में पहुंचने से सिर्फ 1 जीत दूर हैं. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. आइए आपको बताते हैं कि किस-किस टीम के पास प्लेऑफ में क्वालिफाई करने का मौका है.
इन टीमों के पास मौका
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में पहुंचना तय है. दोनों टीमें प्लेऑफ की रेस से सिर्फ एक जीत दूर हैं. इन दोनों टीमों के अलावा मुंबई इंडियंस लखनऊ सुपर जायंट्स, राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के पास प्लेऑफ में क्वालिफाई करने का मौका है. यानी प्लेऑफ में गुजरात और चेन्नई के दो स्थान को अगर छोड़ दिया जाए तो शेष दो स्लॉट के लिए 6 टीमों के बीच टक्कर है. इन टीमों को प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए अपने शेष मुकाबले बड़े अंतर से जीतने होंगे. इनमें से एक भी मैच गंवाने वाली टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी. इन छह टीमों में से अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को छोड़ दिया जाए तो बाकी टीमों को 2-2 मैच खेलना है. आरसीबी ने आईपीएल 2023 में अभी तक 11 मैच खेले हैं और उसे 3 मैच खेलना बाकी है.
दिल्ली-हैदराबाद बाहर
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की प्लेऑफ रेस से दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें बाहर हो गई हैं. 13 मई को पंजाब किंग्स से हारने के बाद दिल्ली की टीम अंतिम चार की दौड़ से बाहर हो गई. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद को भी हार झेलनी पड़ी. हालांकि हैदराबाद की टीम अभी आधिकारिक तौर पर आईपीएल 2023 से बाहर नहीं हुई है. लेकिन प्लेऑफ में उसके पहुंचने के चांस बहुत कम हैं. आईपीएल के 16वें सीजन में हैदराबाद ने 11 मैच खेले हैं जिनमें 4 जीते और 7 हारे हैं. अभी सनराइजर्स को तीन मैच खेलना बाकी है. मान लीजिए हैदराबाद की टीम शेष सभी मुकाबले जीत जाती है तो वह अपना अभियान 14 अंक के साथ समाप्त करेगी. लेकिन 14 अंक हासिल करने वाली टीम किसी भी हाल में आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में क्वालिफाई नहीं कर पाएगी. इसलिए हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर है.
यह भी पढ़ेें...
RR vs RCB: आज राजस्थान रॉयल्स की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से टक्कर, जानिए किस टीम की होगी जीत?