IPL 2023 Match 1: चेन्नई के खिलाफ मैच में ऐसी हो सकती है गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन, डेविड मिलर नहीं होंगे उपलब्ध
IPL 2023 Match 1, CSK vs GT: आईपीएल 2023 का पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. आइए जानते हैं कि इस मैच के लिए गत विजेता गुजरात की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.
IPL 2023 Match 1, Gujarat Titans Playing XI: आईपीएल के अगले यानी 16वें सीज़न की शुरुआत 31 मार्च, शुक्रवार से हो रही है. आईपीएल 2023 का पहला मैच गत विजेता गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. पिछले सीज़न चैंपियन रही गुजरात टाइटंस आईपीएल 2023 के अपने पहले मैच में जीत दर्ज कर शानदार प्रदर्शन जारी रखना चाहेगी. इस मैच में जीत के लिए गुजरात को मज़बूत प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना होगा. आइए जानते हैं कि पहले मैच में सीएसके के खिलाफ गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी.
ऐसा हो सकता है टीम का कॉम्बिनेशन
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले जाने वाले पहले मैच में गुजरात की ओर से शुभमन गिल और विकेटकीपर बल्लेबाज़ मैथ्यू वेड बतौर ओपनर दिखाई दे सकते हैं. और इस साल टीम से जुड़ने वाले न्यूज़ीलैंड के स्टार बल्लेबाज़ केन विलियमसन नंबर तीन पर खेल सकते हैं.
खुद कप्तान हार्दिक पांड्या टीम के मिडिल ऑर्डर की शुरुआत करेंगे. उनका नंबर चार पर खेलना तय माना जा रहा है. वहीं युवा बल्लेबाज़ अभिनव मनोहर नंबर पांच पर दिख सकते हैं. कप्तान हार्दिक पांड्या पिछले सीज़न टीम के लिए अहम बल्लेबाज़ साबित हुए थे. उन्होंने टीम के लिए 15 मैचों में 131.27 के स्ट्राइक रेट से कुल 487 रन बनाए थे.
इसके बाद, टीम के स्टार हिटर बल्लेबाज़ राहुल तेवतिया और ओडियन स्मिथ क्रमश: नंबर छह और सात का स्थान पर खेल सकते हैं.. राहुल तेवतिया ने आईपीएल 2022 में टीम के लिए निचले क्रम पर आकर कई शानदार पारियां खेली थीं और टीम को विजयी बनाया था. तेवतिया टीम के शानदार फिनिशर साबित हुए थे. बता दें कि डेविड मिलर शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाएंगे. ऐसे में उनकी जगह स्मिथ को मौका मिलने की संभावना है.
ऐसा हो सकता है बॉलिंग डिपार्टमेंट
टीम में राशिद खान बतौर स्पिनर आठ नंबर पर शामिल होंगे. राशिद गेंदबाज़ी के अलावा बल्लेबाज़ी में अच्छी पकड़ रखते हैं. ऐसे में वह टीम में टेलएंडर का किरदार अदा करेंगे. वहीं तेज़ गेंदबाज़ों की बात करें तो इस डिपार्टमेंट टीम शिवम मावी, बाएं हाथ के यश दयाल और अनुभवी गेंदबाज़ मोहम्मद शमी पर ये जिम्मेदारी रह सकती है. शमी पिछले सीज़न अपनी टीम के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ थे. उन्होंने 16 मैचों में कुल 20 विकेट चटकाए थे.
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), केन विलियमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, ओडियन स्मिथ, राशिद खान, शिवम मावी, यश दयाल और मोहम्मद शमी.
ये भी पढे़ं...
CSK vs GT Head to Head: चेन्नई और गुजरात के बीच खेला जाएगा पहला मैच, जानिए आंकड़ों में कौन है आगे