IPL 2023 Match 2, Kolkata Knight Riders Playing XI: आईपीएल 2023 में एक अप्रैल को पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला मोहाली में खेला जाएगा. बीते सीजन केकेआर की टीम का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा था. इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में कोलकाता की टीम सातवें नंबर पर रही. आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो बीते चार साल साल में केकेआर की टीम तीन बार प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई है. लेकिन इस बार टीम धुआंधार शुरुआत करना चाहेगी. आइए आपको पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले जाने वाले मैच के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बताते हैं. 


नीतीश राणा ऐसे बिठा सकते हैं सामंजस्य


आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी नीतीश राणा करेंगे. उन्हें श्रेयस अय्यर की जगह टीम का कप्तान बनाया गया है. श्रेयस चोटिल हैं. इसके बावजूद केकेआर की टीम में ऐसे कई बल्लेबाज और गेंदबाज हैं जो अकेले ही विपक्षी टीम पर भारी पड़ सकते हैं. बैटिंग में जहां टीम के पास वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा और आंद्रे रसेल हैं वहीं बॉलिंग में सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन उमेश यादव जैसे गेंदबाज हैं. यह सभी खिलाड़ी मैच विनर का श्रेणी में आते हैं. 


टीम न्यूज


केकेआर के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर चोटिल हैं और वह कम से कम हाफ सीजन तक टीम से बाहर रह सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान उनकी पीठ में चोट लग गई थी. उनके अलावा टीम को पहले हफ्ते में शाकिब अल हसन और लिटन दास की सेवाएं नहीं मिलेंगी. ये दोनों क्रिकेटर नेशनल ड्यूटी पर हैं. इसलिए कोलकाता नाइट राइडर्स को आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्युसन जैसे विदेशी खिलाड़ियों पर निर्भर रहना होगा. 


पंजाब के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन


वेंकटेश अय्यर, एन जगदीसन (विकेटकीपर), नीतीश राणा (कप्तान), मंदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती और लॉकी फर्ग्यूसन.


यह भी पढ़ें:


IPL 2023 New Rule: 90 मिनट में हर टीम को फेंकने होंगे 20 ओवर, अगर नहीं किया ऐसा तो मिलेगी कड़ी सज़ा