LSG vs DC Weather Report: आईपीएल 2023 में तीसरा मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. यह मैच आज (1 अपैल) शाम को 7:30 बजे से लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होगा. क्या इस मैच में बारिश खेल खराब कर सकती है? मौसम विभाग की मानें तो लखनऊ और दिल्ली के बीच खेले जाने वाले इस मैच में बारिश का खतरा मंडरा सकता है. आइए जानते हैं कि इस मैच के दौरान लखनऊ का मौसम कैसा रहेगा और यह मैच बारिश की भेंट चढ़ेगा या नहीं. 


बारिश करेगी खेल खराब?


उत्तरी भारत के कुछ इलाकों में बीते कुछ दिनों से ज़ोरदार और बेमौसम बरसात देखने को मिल रही है. ऐसे में बारिश लखनऊ और दिल्ली के बीच खेले जाने वाले इस मैच में खेल बिगाड़ सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, शाम के वक़्त बारिश होने की 20 प्रतिशत संभावना है. दिन भर बादल छाए रहेंगे और गर्मी भी अपना असर दिखाएगी. हालांकि शाम के वक़्त बादल छटने की उम्मीद है. अगर मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही निकली तो इस मैच बारिश की भेंट चढ़ सकता है. 


कैसी होगी इकाना स्टेडियम की पिच?


लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां टॉस काफी अहम किरदार अदा करेगा. इस मैदान पर अब तक कुल 6 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीमों ने 5 में जीत दर्ज की है और सिर्फ एक बार ही बाद में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को जीत नसीब हुई है. पहले बल्लेबाज़ी के दौरान पिच बैटिंग फ्रेंडली रहती है. लेकिन, खेल के आगे बढ़ने के साथ-साथ पिच गेंदबाज़ों को मदद करने लगती है. यह पिच स्पिन गेंदबाज़ों के लिए मददगार साबित हो सकती है. 


ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन


लखनऊ सुपर जायंट्स- केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, मार्क वुड, आवेश खान, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई.


दिल्ली कैपिटल्स- पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (कप्तान), मिशेल मार्श, रिली रोसो, सरफराज खान (विकेटकीपर), रोवमन पॉवेल, अक्षर पटेल, अमन खान, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद.


ये भी पढ़ें...


Watch: IPL 2023 के पहले ही मैच में दिखा एमएस धोनी का पुराना अंदाज़, वीडियो में देखें कैसे लगाया गगनचुंबी छक्का