IPL 2023 playoff equation and scenario: इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीज़न आधे पड़ाव पर पहुंच चुका है. लीग स्टेज में अब तक 35 मुकाबले खेले जा चुके हैं. सभी 10 टीमें अपने अपने सात मैच खेल चुकी हैं. अब सभी टीमें सात-सात मैच और खेलेंगी और फिर लीग स्टेज खत्म हो जाएगा. 


लीग स्टेज खत्म होने के बाद प्वाइंट्स टेबल की टॉप चार टीमें प्लेऑफ में क्वालीफाई करेंगी. आईपीएल के नियमों के हिसाब से टॉप-2 में रहने वाली टीमों को फाइनल में पहुंचने के लिए दो मौके मिलते हैं. ऐसे में सभी टीमों की कोशिशें अंतिम दो में आने की रहती हैं. 


अभी आधा टूर्नामेंट ही हुआ है, लेकिन प्लेऑफ की तस्वीर कुछ साफ हो गई है. प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई चेन्नई सुपर किंग्स का प्लेऑफ में क्वालीफाई करना लगभग तय माना जा रहा है. इसके अलावा गुजरात टाइटंस भी प्लेऑफ में पहुंचने की प्रबल दावेदार है. 


आईपीएल 2023 में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स ने सात मैचों में पांच जीते हैं. इस तरह 10 प्वाइंट्स के साथ एमएस धोनी की टीम शीर्ष पर बनी हुई है. साथ ही चेन्नई का नेट रन रेट भी सबसे बेहतर है. सीएसके का नेट रन रेट +0.662 है. वहीं दूसरे नंबर पर मौजूद गुजरात टाइटंस भी सात मैचों में पांच जीत चुकी है. लेकिन उसका नेट रन रेट +0.580 है. 


प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कम से कम 8 मैचों का जीतना ज़रूरी है, लेकिन इस बार ऐसे समीकरण हैं, जिसमें माना जा रहा है कि अंतिम चार में पहुंचने के लिए 9 मैच जीतने होंगे. ऐसे में दोनों टीमों की मौजूदा फॉर्म और स्थिति को देखते हुए इनका प्लेऑफ में पहुंचना तय माना जा रहा है. 


दिलचस्प बात यह है कि अभी सभी टीमें प्लेऑफ में पहुंचने की होड़ में बनी हुई हैं. कोई भी टीम ऑफिशियली टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुई है. हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस की टीमें चमत्कार करके ही प्लेऑफ में पहुंच सकती हैं. 


ऐसे में राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच रेस दिलचस्प होने वाली है. इन चारों ही टीमों ने अब तक सात मैचों में चार मैच जीते हैं. हालांकि, राजस्थान तीसरे, लखनऊ चौथे, आरसीबी पांचवें और पंजाब छठे नंबर पर है. इनमें से दो टीमें प्लेऑफ में क्वालीफाई करेंगी. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं. 


अगर आरसीबी की टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंचती है तो इस बार भी उसका खिताब जीतने का सपना टूट जाएगा. बता दें कि आरसीबी पहले सीज़न से अब तक एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीती है. हालांकि, इस बार टीम को टूर्नामेंट जीतने का दावेदार माना जा रहा है.