PBKS vs MI: हेड-टू-हेड, प्लेइंग-11, पिच रिपोर्ट, मैच प्रिडिक्शन और लाइव स्ट्रीमिंग, जानें पंजाब-मुंबई मैच की सारी डिटेल्स
IPL 2023, PBKS vs MI: आईपीएल 2023 के 46वें लीग मैच में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने होंगी. इस मैच की शुरुआत 7:30 से होगी.
![PBKS vs MI: हेड-टू-हेड, प्लेइंग-11, पिच रिपोर्ट, मैच प्रिडिक्शन और लाइव स्ट्रीमिंग, जानें पंजाब-मुंबई मैच की सारी डिटेल्स IPL 2023 46th match PBKS vs MI head to head probable playing XI pitch report live streaming and match prediction PBKS vs MI: हेड-टू-हेड, प्लेइंग-11, पिच रिपोर्ट, मैच प्रिडिक्शन और लाइव स्ट्रीमिंग, जानें पंजाब-मुंबई मैच की सारी डिटेल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/03/bc6b4c9ee4d935737ac7100f9a31bc051683108555785582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2023: आईपीएल 2023 का 46वां मैच पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच के ज़रिए मुंबई अपना 9वां जबकि पंजाब किंग्स टूर्नामेंट में अपना 10वां मैच खेलेगी. इस मैच में दोनों ही टीमों की प्लेइंग इलेवन से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक, हम आपको सारी जानकारी देंगे.
पंजाब बनाम मुंबई हेड टू हेड
पंजाब और मुंबई के बीच आईपीएल में कुल 30 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें दोनों ही टीमें 15-15 जीत के साथ बराबरी पर रही हैं. वहीं दोनों के बीच अब तक पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली में 10 मैच खेले गए हैं, जिसमें भी दोनों टीमें 5-5 जीत के साथ बराबरी पर रही हैं.
पिच रिपोर्ट
पंजाब और मुंबई के बीच यह मुकाबला मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा. पिच तेज़ गेंदबाजों के लिए काफी मददगार साबित होती है. तेज़ गेंदबाज़ों को स्विंग भी देखने को मिलती है. यहां अब तक आईपीएल 2023 में कुल 4 मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीमों ने जीत दर्ज की है. ऐसे में टॉस यहां अहम किरदार अदा करेगा और टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाज़ी करना पसंद करेगी.
मैच प्रीडिक्शन
वहीं पंजाब और मुंबई के बीच खेले जाने वाले इस मैच की प्रीडिक्शन की बात की जाए तो अब तक आईपीएल में दोनों ही टीमें बराबर जीत पर रही हैं. कुल खेले गए 30 मैचों में से दोनों ने 15-15 मैच जीते हैं. लेकिन इस सीज़न खेले गए पिछले मैच में पंजाब 13 रनों से विजयी रही थी. ऐसे में ये कहा जा सकता है कि इस बार पंजाब का पलड़ा भारी है. अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम बाज़ी मारती है.
लाइव स्ट्रीमिंग
पंजाब और मुंबई के बीच होने वाले इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के ज़रिए टीवी पर अलग-अलग भाषाओं में लाइव प्रसारित किया जाएगा. वहीं, मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा एप और वेबसाइड पर अलग-अलग भाषाओं में की जाएगी.
ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, जिमी नीशाम, अनुकूल रॉय, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट.
पंजाब किंग्स- केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)