KKR vs PBKS: हेड-टू-हेड, प्लेइंग-11, पिच रिपोर्ट, मैच प्रिडिक्शन और लाइव स्ट्रीमिंग; जानें कोलकाता-पंजाब मैच की सारी डिटेल्स
Kolkata Knight Riders vs Punjab Kings: आईपीएल 2023 में पंजाब और कोलकाता की स्थिति नाजुक बनी हुई है. दोनों टीमों को ही अपने पिछले 5 मैचों में 3-3 हार का सामना करना पड़ा है.
KKR vs PBKS, IPL 2023: कोलकाता के ईडन गार्डन में आज आईपीएल 2023 का 53वां मुकाबला खेला जाएगा. कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले जाने वाले इस मैच में दोनों टीमों की नजर जीत के साथ दो अंक प्राप्त करने पर होगी. KKR ने लीग में अब तक 10 में से 4 मुकाबले जीते हैं तो वहीं पंजाब को 10 में से 5 मैचों में विजय प्राप्त हुई है. इस सीजन जब दोनों टीमें पहली बार भिड़ी थीं तो पंजाब ने DLS मेथड से मुकाबले को 7 रन से अपने नाम किया था. ऐसे में आज कोलकाता की नजर पिछली हार का बदला लेने पर भी होगी.
केकेआर का पलड़ा भारी
आईपीएल 2023 में पंजाब और कोलकाता की स्थिति नाजुक बनी हुई है. दोनों टीमों को ही अपने पिछले 5 मैचों में 3-3 हार का सामना करना पड़ा है. सीजन की शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीमें अब क्वालिफाइंग की रेस में बने रहने के लिए संघर्ष करती नजर आ रही हैं. दोनों टीमों के बीच अगर हेड टू हेड की बात करें तो कोलकाता का पलड़ा भारी है.
हेड-टू-हेड
कुल मैच: 31
पंजाब किंग्स जीता: 11
कोलकाता नाइट राइडर्स जीता: 20
पिच और मौसम का हाल
ईडन गार्डन की पिच आमतौर पर धीमी रहती है, इस मैदान पर खेले गए पिछले मैचों में स्पिनर्स को काफी मदद मिली है. ऐसे में आने वाले मैचों में भी स्पिनरों को मदद मिलने की उम्मीद है. एक जमाने में ये पिच बल्लेबाजों को काफी मदद देती थी, लेकिन अब यहां बल्लेबाजों को मदद के लिए विकेट पर टिकना होगा. कोलकाता में सोमवार को बारिश की आसार नहीं हैं. हालांकि मौसम में नमी 46% तक रहेगी, इस कारण उमस रह सकती है. तापमान न्यूनतम 28 और अधिकतम 38 डिग्री रहेगा तो वहीं 10 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती. इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा/अनुकुल रॉय
पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम कुरन, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.इम्पैक्ट प्लेयर: नाथन एलिस
लाइव स्ट्रीमिंग
पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच कब खेला जाएगा?
पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच आज यानी सोमवार, 8 मई को खेला जाएगा.
पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच कहां खेला जाएगा?
पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा.
पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच कब शुरू होगा?
पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा, वहीं टॉस 7 बजे होगा.
पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच टीवी पर कैसे देख सकते हैं?
पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.
पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच मोबाइल पर कैसे देखें?
पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स मैच की लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema ऐप पर होगी.
ये भी पढ़ें:
IPL 2023: कम नहीं हो रहीं लखनऊ की मुश्किलें, 7.50 करोड़ के इस खिलाड़ी ने छोड़ा साथ
KKR vs PBKS: आज कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स में किसकी होगी जीत? मैच से पहले जानिए यहां