KKR vs CSK: आईपीएल 2023 में आज यानी 14 मई, रविवार को डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे. आज के दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों के बीच यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों के बीच यह टूर्नामेंट में दूसरी भिडंत होगी. पहले मैच में चेन्नई ने जीत हासिल की थी. 


चेन्नई बनाम कोलकाता हेड टू हेड 


आईपीएल में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें 27 बार आमने-सामने आ चुकी हैं, जिसमें चेन्नई ने 18 और केकेआर ने सिर्फ 9 जीत अपने नाम की हैं. वहीं दोनों के बीच आज का मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां दोनों टीमें 9 बार भिड़ चुकी हैं, इसमें चेन्नई ने 7 और कोलकाता ने सिर्फ 2 जीत दर्ज की हैं. 


पिच रिपोर्ट


चेन्नई का एमए चिदंबरम यानी चेपॉक स्टेडियम अब तक आईपीएल 2023 में लगभग एक हाई स्कोरिंग वेन्यू रहा है. हालांकि, स्पिनर्स बीच के ओवरों में कामयाब हो सकते हैं. इस सीज़न अब तक पहले बैटिंग करने और रनों का पीछा करने वाली दोनों ही टीमों ने 3-3 मैच जीते हैं. हालांकि टॉस जीतकर कप्तान पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला कर सकते हैं. 


मैच प्रीडिक्शन


वहीं चेन्नई और केकेआर के बीच खेले जाने वाले मैच के प्रीडिक्शन यानी भविष्यवाणी की बात की जाए, तो दोनों के आंकड़ों देख सीएसके का पलड़ा भारी दिखाई देता है. दोनों के बीच खेले गए कुल 27 मैचों में चेन्नई ने 18 जीत अपने नाम की हैं, जबकि केकेआर सिर्फ 9 मैच ही जीत सकी है. 


इसके अलावा दोनों के बीच सीज़न का पहला मैच कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डंस में खेला गया था, जिसमें चेन्नई ने 49 रनों से जीत अपने नाम की थी. वहीं आज का मैच चेन्नई के होम ग्राउंड में खेला जाएगा. ऐसे में इस मैच में चेन्नई की जीतने की संभावना प्रबल दिख रही है. चेन्नई में दोनों ने अब तक 9 मैच खेले हैं, जिसमें चेन्नई ने 7 और केकेआर से सिर्फ 2 मैच जीते हैं. 


लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स 


वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स की बात करें, चेन्नई-कोलकाता के बीच खेले जाने वाले मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के ज़रिए टीवी पर लाइव प्रसारित किया जाएगा. इसके अलावा मोबाइल, लौपटॉप और स्मार्ट टीवी पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप और वेबसाइट पर फ्री में की जाएगी. 


ऐसी होगी दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन


चेन्नई सुपर किंग्स- डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक चाहर, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे.


कोलकाता नाइट राइडर्स- जेसन रॉय, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती. 


ये भी पढ़ें...


क्रिकेट ही नहीं पढ़ाई में भी किसी से कम नहीं Shafali Verma, 12वीं में स्कोर किए 80 प्रतिशत नंबर, शेयर की मार्कशीट