DC vs GT: डेविड मिलर-एनरिक नॉर्किया की वापसी के बाद ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन, इनका कटेगा पत्ता
IPL 2023: आईपीएल का 7वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. आइए जानते हैं कि इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.
![DC vs GT: डेविड मिलर-एनरिक नॉर्किया की वापसी के बाद ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन, इनका कटेगा पत्ता IPL 2023 7th match DC vs GT predicted playing xi for Delhi Capitals and Gujarat Titans Anrich Nortje And David Miller DC vs GT: डेविड मिलर-एनरिक नॉर्किया की वापसी के बाद ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन, इनका कटेगा पत्ता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/04/ebbedd2a0ee33c59f3b92f1b33a7db071680578842503582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
DC vs GT Predicted Playing XI: आईपीएल के 16वें सीज़न का सातवां मैच गत विजेता गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. दोनों के बीच यह मैच आज (4 अप्रैल) दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच में दोनों टीमें किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेंगी ये देखने वाली बात होगी. इस मैच के लिए दोनों ही टीमों में साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी वापस आ चुके हैं. ऐसे में देखना होगा कि डेविड मिलर और एनरिक नॉर्किया, किन खिलाड़ियों की जगह दिल्ली और गुजरात में जगह बना सकते हैं.
इस कॉम्बिनेशन के साथ उतर सकती है दिल्ली कैपिटल्स
टॉप ऑर्डर में दिल्ली में कोई बदलाव दिखने की उम्मीद नहीं है. ओपनिंग पर डेविड वॉर्नर के साथ पृथ्वी शॉ ही दिखाई दे सकते हैं. वहीं नंबर तीन पर एक बार फिर मिचेल मार्श का खेलना लगभग तय है.
इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में भी टीम के द्वारा शायद ही की कोई परिवर्तन किया जाए. नंबर चार पर रिली रोसो के आने की संभावना है, जबिक सफराज़ खान पर बतौर विकेटकीपर एक फिर भरोसा किया जा सकेगा और वो नंबर पांच पर दिखेंगे. इसके बाद, ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करने वाले रोवमन पॉवेल का नंबर छह पर आना लगभग तय है. वहीं अक्षर पटेल बौतर ऑलराउंडर नंबर सात पर शामिल होंगे.
गेंदबाज़ी डिपार्टमेंट में बदलाव तय
इस मैच के लिए दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाज़ी में बदलाव तय माना जा रहा है. डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स साउथ अफ्रीकी तेज़ गेंदहाज़ एनरिक नॉर्किया को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है. नॉर्किया को तेज़ गेंदबाज़ मुकेश कुमार की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है. लखनऊ के खिलाफ खेले गए पहले मैच में मुकेश कुमार को केई सफलता नहीं मिली थी.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मिशेल मार्श, रिली रोसो, सरफराज खान (विकेटकीपर), रोवमैन पावेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद, एनरिक नॉर्किया.
इस बदवाल के साथ दिख सकती है गुजरात टाइटंस
चेन्नई के खिलाफ अपना पहला मैच जीतने के बाद गुजरात की टीम दिल्ली के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में कुछ संभावित बदलाव कर सकती है. पहले मैच में केन विलियमसन के चोटिल होने के बाद साई सुदर्शन नंबर तीन पर खेलते हुए दिखे थे. इस मैच में भी वो तीन नंबर पर टीम में शामिल हो सकते हैं. वहीं ओपनिंग पर शुभमन गिल के साथ ऋद्धिमान साहा का ही खेलना तय माना जा रहा है.
मिडिल ऑर्डर में तय है बदलाव
मिडिल ऑर्डर की शुरुआत करते हुए हार्दिक पांड्या नंबर चार पर दिखेंगे. वहीं नंबर पांच पर विजय शंकर की जगह स्टार फिनिशर डेविड मिलर को टीम में शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा नंबर छह पर राहुल तेवतिया के रूप में कोई बदलाव की उम्मीद नहीं है.
गेंदबाज़ी डिपार्टमेंट हो सकता है बदलाव
टीम की गेंदबाज़ी डिपार्टमेंट बदवाल देखने को मिल सकता है. दिल्ली के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में राशिद खान नंबर सात पर होंगे. जबिक, यश दयाल की जगह शिवम मावी नंबर आठ पर टीम में शामिल हो सकते हैं. वहीं, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल और अल्ज़ारी जोसेफ के रूप में बदलाव की उम्मीद नहीं है.
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल/शिवम मावी, अल्जारी जोसेफ.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)