Raghav Chadha & Parineeti Chopra Viral Photos: मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला जारी है. दोनों टीमें पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन मोहाली में आमने-सामने है. इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 214 रन बना दिए. इस तरह मुंबई इंडियंस को मैच जीतने के लिए 215 रन बनाने होंगे. पंजाब किंग्स के लिए लियम लिविंगस्टोन ने सबसे ज्यादा 42 गेंदों पर नाबाद 82 रनों की पारी खेली.


परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की तस्वीरें वायरल


वहीं, सोशल मीडिया पर परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. दरअसल, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच मैच देखने पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन मोहाली पहुंचे. परिणीति और राघव को एक साथ दोबारा देखकर सोशल मीडिया पर इनकी डेटिंग की चर्चा काफी तेज हो गई है. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.






जल्द शादी करने वाले हैं परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा?


सोशल मीडिया पर परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और राघव चड्ढा (Raghav Chadha) की शादी पर लगातार अटकलों का बाजार गर्म है. सोशल मीडिया पर लोग दावा कर रहे हैं कि परिणीति आप सांसद राघव चड्ढा के साथ शादी की प्लानिंग कर रही हैं. दोनों जल्द वैवाहिक बंधन में बंध सकते हैं. हालांकि, शादी के सवाल पर परिणीति चोपड़ा गोलमोल जवाब देती हुई भीं नजर आई हैं, लेकिन दोनों की तस्वीरें एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.


ये भी पढ़ें-


PBKS vs MI: लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा ने 52 गेंद पर जोड़े 119 रन, पंजाब ने मुंबई को दिया 215 रन का टारगेट


Akash Madhwal Profile: घरेलू क्रिकेट में उत्तराखंड की कमान संभाल चुके हैं आकाश मधवाल, मुंबई इंडियंस ने दिया IPL डेब्यू का मौका