IPL 2023: दिल्ली के खिलाफ नहीं चला संजू सैमसन का बल्ला, पढ़ें खुद की परफॉर्मेंस पर क्या बोले राजस्थान के कप्तान
Sanju Samson: दिल्ली कैपिटल्स को हराने के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने अपनी टीम में अपना और जॉस बटलर का रोल बताया. उन्होंने अश्विन की भी जमकर तारीफ की.
RR vs DC: आईपीएल के 16वें सीजन में दिल्ली को हराने के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने अपनी टीम में अपना और बाकी खिलाड़ियों के रोल की चर्चा की है. राजस्थान और दिल्ली का यह मैच राजस्थान के दूसरे घरेलू मैदान गुवाहाटी में खेला गया था. इस मैच में राजस्थान ने दिल्ली को 57 रनों से हराकर न सिर्फ टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज की बल्कि पॉइंट्स टेबल पर भी नंबर वन पर पहुंच गए.
संजू ने बताया टीम में अपना रोल
इस मैच के बाद संजू सैमसन ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में टीम में अपने रोल के बारे में बात की. दरअसल, इस मैच में संजू सैमसन ने 4 गेंद खेली और एक बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में शून्य पर आउट हो गए. अपने इस विकेट के बारे में बात करते हुए संजू ने मैच के बाद कहा कि, "मैं इस फॉर्मेट की शुरुआत में कुछ गेंद सेटल लेने के लिए खेलता हूं, लेकिन यहां मेरा रोल क्रीज पर जाकर हाई स्ट्राइक रेट से 40-50 रन बनाने का है. वहीं, दूसरी ओर से जॉस बटलर एक अलग रोल में पारी को अंत तक ले जा रहे हैं. हमारी भूमिकाएं बिल्कुल साफ हैं और अगर हम अपने-अपने रोल्स को निभाते रहेंगे तो यह लाजमी है कि कभी-कभी हम इस तरह से आउट भी हो सकते हैं, लेकिन मैं अपने इस रोल को निभाते रहूंगा."
संजू ने की अश्विन की तारीफ
आपको बता दें कि संजू ने इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन के बारे में भी बात की है. संजू ने कहा कि, वह (अश्विन) बल्लेबाजों को काफी अच्छी तरीके से पढ़ते हैं. वह हमेशा बल्लेबाजों को देखते हैं और उनसे हिंट लेते हैं. उनके टीम में बहुत सारे बाएं हाथ के बल्लेबाज थे और एश भाई की गेंदबाजी काफी खास थी. इस मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर राजस्थान को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया था. राजस्थान के ओपनर बल्लेबाजों ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दी और फिर टीम को स्कोर को 199 रनों तक पहुंचा दिया. इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही. पहले ओवर में 2 विकेट गंवाने के बाद दिल्ली की टीम पूरे मैच में वापसी नहीं कर पाई और अंत में 57 रनों से मैच हार गई.
यह भी पढ़ें: डेविड वॉर्नर कोहली-धवन के क्लब में बनाई जगह, सबसे कम पारियों में पूरे किए 6 हजार रन