IPL 2023: चेन्नई पर केकेआर की जीत के बाद प्लेऑफ की रेस में कायम हैं 9 टीमें, जानिए अब क्या है क्वालिफिकेशन समीकरण
Play Off Qualification Equation: चेन्नई के खिलाफ KKR की जीत सभी टीमों के लिए मुश्किल बन गई है. कोलकाता की इस जीत के बाद प्लेऑफ में क्वालिफाई करने की रेस काफी मुश्किल हो गई है.
IPL 2023 Play Off Qualification Equation: कोलकाता नाइट राइडर्स ने बीती 14 मई, रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले चेन्नई में खेले गए मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की. केकेआर ने इस जीत से अपने प्लेऑफ में क्वालिफाई करने का चांस को बरकरार रखा. हालांकि टीम ने इस जीत के साथ बाकी टीमों के क्वालिफिकेशन के लिए मुश्किल भी खड़ी कर दी है.
केकेआर प्वाइंटस टेबल में 13 में 6 जीत, 12 प्वाइंटस और -0.256 नेट रनरेट के साथ सातवें नंबर पर आ गई है. आइए जानते हैं बाकी टीमों का क्या समीकरण है. लीग में मौजूद 10 टीमों में दिल्ली को छोड़कर सभी टीमें अभी भी क्वालिफाई कर सकती हैं.
1 गुजरात टाइटंस- गुजरात 12 मैचों में 16 प्वाइंटस के साथ अव्वल नंबर पर है. टीम को क्वालिफाई करने के लिए अपने बाकी दोनों मैचों में सिर्फ एक मैच जीतने की ज़रूरत है. अगर गुजरात दोनों ही मैच गंवा देती है. इसके बाद भी टीम के क्वालिफाई के चांस रहेंगे. फिर टीम को चेन्नई, मुंबई, लखनऊ, बैंगलोर और पंजाब के उपर निर्भर रहना पड़ेगा.
2 चेन्नई सुपर किंग्स- चेन्नई प्वाइंटस टेबल में 13 मैचों में 15 प्वाइंटस से साथ दूसरे नंबर पर मौजूद है. टीम को क्वालिफाई करने के लिए दिल्ली के खिलाफ खेले जाने वाले आखिरी मैच हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. अगर चेन्नई की टीम दिल्ली के खिलाफ मैच गंवा देती है, तो टीम लगभग एलीमिनेट हो जाएगी.
3 मुंबई इंडियंस- मुंबई 12 में से 7 जीत के साथ 14 प्वाइंटस हासिल कर प्वाइंटस टेबल में तीसरे नंबर पर मौजूद है. अगर टीम दोनों मैच जीत लेती है तो टीम क्वालिफाई करने के साथ-साथ टॉप-2 में भी आ जाएगी. अगर टीम एक मैच गंवा देती है, तो उन्हें लखनऊ पंजाब और बैंगलोर के रिजल्ट्स पर निर्भर होना पड़ेगा.
4 लखनऊ सुपर जायंट्स- लखनऊ की टीम प्वाइंटस टेबल में 13 प्वाइंटस के चौथे नंबर पर मौजूद है. टीम के दो मैच बाकी है और उन्हें क्वालिफाई करने के लिए दोनों ही मैचों में जीत अपने नाम करनी होगी. अगर लखनऊ एक मैच भी गंवा देती है तो वो एलीमिनेट हो जाएंगे.
5 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- बैंगलोर प्वाइंटस टेबल में 12 प्वाइंटस के साथ पांचवें स्थान पर है. टीम को दो मैच बाकी है. टीम को दोनों मैचों में जीत के साथ-साथ गुजरात, चेन्नई, मुंबई और लखनऊ के परिणामों पर भी निर्भर होना पड़ेगा.
6 राजस्थान रॉयल्स- राजस्थान की टीम 13 में 6 जीत के साथ 12 प्वाइंटस हासिल कर टेबल में छठे नंबर पर मौजूद है. टीम को प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए आखिरी मैच में जीत के साथ-साथ लखनऊ, बैंगलोर और पंजाब को हर मैच में हार मिले, ऐसी उम्मीद करनी होगी.
7 कोलकाता नाइट राइडर्स- केकेआर की टीम 12 प्वाइंट्स के साथ सातवें स्थान पर मौजूद है. टीम 13 मैच खेल चुकी है. प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए टीम को आखिरी मैच बड़े अंतर से जीत हासिल करनी होगी. इसके अलावा उन्हें बाकी टीमों पर निर्भर होना पड़ेगा.
8 पंजाब किंग्स- पंजाब 12 मैचों में 12 प्वाइंट्स के साथ आठवें नंबर पर मौजूद है. टीम के प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए दोनों ही मैच बड़े मार्जिन से जीतने के साथ-साथ लखनऊ और बैंगलोर को कम से कम एक मैच हारने की उम्मीद करनी होगी.
9 सनराइजर्स हैदराबाद- हैदराबाद 11 मैचों में 8 प्वाइंट्स के साथ नौवें नंबर पर मौजूद है. तीनों मैचों में बड़े मार्जिन से जीत दर्ज करने के अलावा, टीम को मुंबई आरसीबी को दोनों मैचों में हार की उम्मीद करनी होगी. इसके अलावा दिल्ली पंजाब को बड़े फासले से हराए, पंजाब राजस्थान को हराए और केकेआर लखनऊ से हारे, इस तरह वो एलीमिनेटर मैच के लिए क्वालिफाई करेंगे.
ये भी पढ़ें...