CSK vs LSG: आईपीएल के छठें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स को अपने घरेलू मैदान पर हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल की. आईपीएल का छठां और चेन्नई का दूसरा मैच करीब 3 सालों के बाद चेन्नई के चैपॉक स्टेडियम में खेला गया था और सीएसके ने अपने घरेलू दर्शकों के सामने एक शानदार जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की है. इस मैच के 40 ओवर में कुल 422 रन बने और 14 विकेट भी गिरे. लखनऊ ने टॉस जीतकर चेन्नई को बल्लेबाजी का न्यौता दिया, और चेन्नई ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 217 रन बना लिए. इस स्कोर के जवाब में लखनऊ ने भी 20 ओवर में 205 रन बना दिए, लेकिन फिर भी उन्हें 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
सीएसके ने चेन्नई में दिखाया अपना दम
इस मैच के बाद से चेन्नई पॉइंट्स टेबल में छलांग मारकर 6ठें स्थान पर पहुंच गई है. वहीं, लखनऊ की टीम खिसकर तीसरे स्थान पर पहुंच गई. जबकि आरसीबी दूसरे और गुजरात टाइटन्स पहले स्थान पर मौजूद है. इसके अलावा ओरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में भी नए खिलाड़ी ऊपर आए हैं. इस मैच में चेन्नई के स्टार ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने लगातार दूसरी बार अर्धशतकीय पारी खेलकर ओरेंज कैप पर कब्जा कर लिया. ऋतुराज ने पहले मैच में 92 और दूसरे मैच में 57 रनों की पारी खेलकर कुल 149 रन बना लिए हैं. उनके बाद दूसरे नंबर पर लखनऊ सुपरजायंट्स के काइल मायर्स हैं. उन्होंने 2 मैच की 2 पारियों में कुल 126 रन बनाए हैं.
वहीं, पर्पल कैप की बात करें तो इस लिस्ट में लखनऊ सुपरजायंट्स के मार्क वुड हैं, जिन्होंने 2 मैचों की 2 पारियों में अब तक कुल 8 विकेट हासिल किए हैं. उनके बाद दूसरे नंबर पर भी लखनऊ के ही रवि बिश्नोई मौजूद हैं, जिन्होंने 2 मैचों में अब तक 5 विकेट हासिल किए हैं. इसके अलावा चेन्नई के स्टेडियम में धोनी ने मोईन अली से पूरे 4 ओवर गेंदबाजी कराई और वह 4 विकेट हासिल करके पर्पल कैप की रेस में चौथे स्थान पर आ गए.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: कोरोना की चपेट में आए आकाश चोपड़ा, आईपीएल में नहीं सुनाई देगी उनकी कमेंट्री