IPL 2023, Virat Kohli: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपना 12वां लीग मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 14 मई, रविवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला था. इस मैच में आरसीबी ने 112 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी. इस जीत के बाद आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली ने अपनी अधूरी इच्छा ज़ाहिर करते हुए बताया कि अगर मैंने गेंदबाज़ी की होती तो वो 40 रनों पर ऑलआउट हो जाते. 


आरसीबी और राजस्थान के बीच खेले गए मैच में 172 रनों का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम महज़ 10.3 ओवर में 59 रनों पर आलआउट हो गई. यह राजस्थान का आईपीएल में दूसरा सबसे लो और आईपीएल का तीसरा सबसे लो स्कोर था. 


शानदार लय में दिखे आरसीबी के गेंदबाज़


मैच के बाद आरसीबी द्वारा शेयर की एक वीडियो मे विराट कोहली कहते हुए दिखे, “अगर मैं गेंदबाजी करता तो वे 40 रन पर ऑल आउट हो जाते.” मैच में आरसीबी के गेंदाबाज़ शानदार लय में दिखाई दिए थे. टीम की ओर से तेज़ गेंदबाज़ वेन पार्नेल 3 ओवर में 10 रन खर्च कर सबसे ज़्यादा 3 विकेट चटकाए थे. इसके अलावा माइकल ब्रेसवेल और कर्ण शर्मा ने 2-2 विकेट चटकाए. ब्रेसवेल ने 3 ओवर में 16 खर्च, जबकि कर्ण शर्मा ने 1.3 ओवर में 19 रन दिए थे. वहीं स्टार तेज़ गेंदबाज़ मोम्महद सिराज ने 2 ओवर में 10 रन खर्च कर 1 विकेट और ग्लेन मैक्सवेल ने 1 ओवर मे 3 रन देकर 1 विकेट चटकाया. 






फिर जागी आरसीबी के प्लेऑफ की उम्मीद


राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में जीत दर्ज कर आरसीबी ने प्लेऑफ की उम्मीद को बनाए रखा. अगर आरसीबी यह मैच हार जाती, तो टीम प्लेऑफ की रेस बाहर हो जाती. इस जीत के बाद टीम ने 12 मैचों में 12 प्वाइंटस कर लिए हैं. अब टीम बाकी के दोनों मैच जीतकर प्लेऑफ में क्वालिफाई कर सकती है. अगर टीम एक भी मैच गंवा देती है तो एलीमिनेट हो जाएगी.


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2023: धोनी के फैंस के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी, माही नहीं कहेंगे आईपीएल को अलविदा