IPL 2023 Records: एक ओवर में लगातार पांच छक्कों से लेकर IPL इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टोटल बनने तक, IPL 2023 में कई कारमाने हो चुके हैं. बीते शुक्रवार (28 अप्रैल) को लखनऊ सुपर जांयट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मैच में लखनऊ ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 257 रन बनाए. इसी के साथ आईपीएल के एक सीज़न में सबसे ज़्यादा बार 200 या उससे अधिक टोटल बनने का रिकॉर्ड धराशाई हो गया. 


इस सीज़न सबसे ज़्यादा बार बन चुका है 200 या आधिक का टोटल


लखनऊ सुपर जायंट्स के 200 का आंकड़ा पार करते ही आईपीएल 2023 में कुल 19 बार 200 या उससे अधिक टोटल बनने का रिकॉर्ड कामय हो गया. पिछले यानी आईपीएल 2022 के पूरे सीज़न में कुल 18 बार ही सभी टीमों ने मिलकर 200 या उससे अधिक का टोटल बनाया था. लेकिन इस सीज़न महज़ महज़ 38 मैचों में ही यह रिकॉर्ड टूट गया. आईपीएल 2023 के 38वें मैच में ही 19 बार 200 या उससे बड़ा टोटल बना दिया गया. 


लखनऊ और पंजाब के बीच खेले गए मैच में 258 रनों का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स ने भी 200 का आंकड़ा पार कर दिया. टीम 19.5 ओवर में 201 रनों पर ऑलआउट हुई. इस तरह से अब तक आईपीएल 2023 में कुल 20 बार 200 या उससे अधिक का टोटल बन चुके है, जो किसी भी सीज़न से ज़्यादा है. 


आईपीएल में अब तक इन सीज़न में बना सबसे ज़्यादा बार 200 या अधिक का टोटल



  • आईपीएल 2023 में अब तक 20* बार.

  • आईपीएल 2022 में 18 बार.

  • आईपीएल 2018 में 15 बार.

  • आईपीएल 2020 में 13 बार. 

  • आईपीएल 2019 में 11 बार.

  • आईपीएल 2008 में 11 बार.


लखनऊ ने बनाया आईपीएल में दूसरा सबसे बड़ा टोटल, अव्वल नंबर पर आरसीबी


गौरलतब है कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 257/5 का टोटल बनाकर आईपीएल इतिहास के दूसरा सबसे बड़ा टोटल बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वहीं आरसीबी इस मामले में 263/5 रनों के टोटल साथ अव्वल नंबर पर मौजूद है. 


 


ये भी पढ़ें...


PBKS vs LSG: क्या निकोलस पूरन को मिल गई दाल मखनी? मैच से पहले अर्शदीप के साथ हुई थी मजेदार डील; देखें वीडियो